गुलाम नबी आजाद की DPAP ने जारी की पहली लिस्ट, उमर अब्दुल्ला से मुकाबले के लिए तैयार
Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू कश्मीर में पहले चरण के लिए 18 सितंबर को वोटिंग होगी. कुल 90 सीटों वाले केंद्र शासित राज्य में तीन चरणों में चुनाव होने हैं.
![गुलाम नबी आजाद की DPAP ने जारी की पहली लिस्ट, उमर अब्दुल्ला से मुकाबले के लिए तैयार ghulam nabi azad party candidate list for first phase of Jammu Kashmir assembly election गुलाम नबी आजाद की DPAP ने जारी की पहली लिस्ट, उमर अब्दुल्ला से मुकाबले के लिए तैयार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/91e6244ff4fa47bb9a38d42fc6df62031708318458543957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुलाम नबी आजाद की पार्टी ने पहले चरण के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट का ऐलान कर दिया है. पहली लिस्ट में 13 उम्मीदवार उतारे हैं. गांदरबल सीट जहां से पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला चुनाव लड़ने वाले हैं, वहां भी आजाद की पार्टी ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है.
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों वोटिंग होनी है. पहले चरण के लिए 18 सितंबर, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होंगे. नतीजे 4 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे. पहले चरण में 24 सीटों पर वोटिंग होगी.
इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार
- डोडा पूर्व से पूर्व मंत्री अब्दुल मजीद वानी
- देवसर से पूर्व विधायक मोहम्मद अमीन भट
- भदेरवाह से पूर्व एडवोकेट जनरल मोहम्मद असलम गोनी
- डोरू से डीडीसी सदस्य एडवोकेट सलीम पार्रे
- लोलाब से मुनीर अहमद मीर
- अनंतनाग पश्चिम से डीडीसी सदस्य बिलाल अबमेद देवा
- राजपोरा (नेल्लोरा) से गुलाम नबी वानी (नेल्लोरा)
- अनंतनाग से मीर अल्ताफ हुसैन
- गंदरबल से कैसर सुल्तान गनई
- ईदगाह से गुलाम नबी भट
- खानयार से अमीर अहमद भट
- गुरेज से निसार अहमद लोन
- हजरतबल से पीर बिलाल अहमद
राज्य में जिन 24 सीटों पर 18 सितंबर को मतदान होना है, उन सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख 27 अगस्त है. वहीं, 25 सितंबर को दूसरे चरण के तहत मतदान वाली 26 सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख 5 सितंबर है. तीसरे चरण के तहत राज्य की जिन 40 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होना है, उन पर नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है.
चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं, जिनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं. यहां पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है. जबकि, कुल 20.7 लाख युवा मतदाता हैं, जिनकी आयु 20 से 29 वर्ष के बीच है. इस बीच जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले डोडा में मतदान कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
Exclusive: इल्तिजा मुफ्ती ने की जीत की भविष्यवाणी, BJP को लेकर दिया बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)