Jammu Kashmir Assembly Election: गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व वाली डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) को बड़ा झटका लगा है. ईदगाह निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार गुलाम नबी भट्ट पालपुरी ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. पालपुरी ने पद छोड़ने का कारण स्वास्थ्य समस्याओं के कारण पार्टी प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद द्वारा सक्रिय प्रचार की कमी को बताया है. बता दें कि गुलाम नबी भट्ट पालपुरी को 2 दिन पहले ही DPAP पार्टी की तरफ से ईदगाह सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया था.
DPAP के 4 प्रत्याशियों ने भी नामांकन लिए वापस
बता दें कि DPAP चीफ गुलाम नबी आजाद पहले ही ऐलान कर चुके है कि स्वास्थ्य कारणों की वजह से वे चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे. ऐसे में दो प्रत्याशी अपना नाम वापस लेना चाहे वो नाम वापस ले सकते है. गुलाम नबी आजाद के इस ऐलान के बाद चार प्रत्याशियों ने भी अपने नामांकन वापस ले लिए हैं. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंदरवाल से फातिमा बेगम, भदरवाह सीट से मोहम्मद असलम गोनी, रामबन से गिरधारी लाल भाउ और बनिहाल से आसिफ अहमद खांडे ने अपना नामांकन वापस लिया है. भदरवाह सीट पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी का अब कोई उम्मीदवार नहीं है. जबकि ये गुलाम नबी आजाद का गृह क्षेत्र है.
नामांकन वापस लेने के बाद आसिफ अहमद खांडे की प्रतिक्रिया भी आई. उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद साहब स्टार कैम्पेनर हैं लेकिन वो बीमारी की वजह से चुनाव प्रचार नहीं कर पा रहे हैं. हमारा चुनाव क्षेत्र पहाड़ी इलाके में है जहां आजाद साहब प्रचार के लिए नहीं आ सकते, ऐसे में हमने नामांकन वापस लेने का फैसला किया है.
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी ने उतारे थे 13 प्रत्याशी
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी की तरफ से 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे गए थे. जिसमें से चार प्रत्याशी पहले ही अपना नामांकन वापस ले चुके है. वहीं अब ईदगाह निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार गुलाम नबी भट्ट पालपुरी ने तो पार्टी की सदस्यता से ही इस्तीफा दे दिया है.
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस प्रशासन सतर्क, ADGP ने जम्मू में की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा