(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kashmir News: गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान, कहा- 'PM मोदी कश्मीर आएंगे तो बहुत कुछ...'
Jammu Kashmir Politics: पीएम नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2019 में जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था. वहां चुनावी रैली को संबोधित किया. वह अब मार्च में चुनावी रैली को संबोधित कर सकते हैं.
Jammu Kashmir News: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मार्च में कश्मीर का दौरा कर सकते हैं. इसके अलावा वह विभिन्न विकास परियोजनाओं को भी लॉन्च कर सकते हैं. पीएम मोदी के संभावित दौरे को देखते हुए डेमोक्रैटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने उम्मीद जताई कि वह जम्मू की तरह कश्मीर को भी कुछ देकर जाएंगे.
गुलाम नबी आजाद ने कहा, ''पिछली बार भी कहा था कि पीएम मोदी आएंगे तो कुछ देकर जाएंगे और बहुत कुछ देकर भी गए और उद्घाटन किया. जम्मू आए तो अब कश्मीर भी आएंगे और वहां भी कुछ देकर जाएंगे.'' आजाद ने कहा कि जो क्षेत्र खुद को अलग-थलग महसूस करते हैं सरकार की ओऱ से उनसे जुड़ने के प्रयास होने चाहिए. आजाद ने कहा, ''केवल जम्मू-कश्मीर की बात नहीं है, मेरा मानना है कि पूर्वोत्तर के राज्य और दूर दराज के क्षेत्र अपने आप को अलग-थलग समझते हैं. जम्मू-कश्मीर खासतौर पर पाकिस्तान और चीन की सीमा पर रह रहे लोग खुद को ज्यादा अलग-थलग महसूस करते हैं.''
#WATCH | Democratic Progressive Azad Party (DPAP) President Ghulam Nabi Azad says, "I had said earlier also that if he (Prime Minister) comes, he will give something and he did many inaugurations last time too. Even when he comes to Jammu, he will definitely give something..." pic.twitter.com/u4fdu1RwrC
— ANI (@ANI) February 29, 2024
गुलाब नबी आजाद ने आगे कहा, ''उत्तर पूर्व के लोग भी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हैं, वे खुद को आइसोलेट समझते हैं. कुछ इंतजाम किए गए हैं. एक दूसरे के नजदीक जानें की और दिलों की दूरियां दूर करने के इंतजाम किए जाने चाहिए. इस दिशा में कुछ कदम उठाए गए हैं और अभी और कदम उठाने की जरूरत है.'' बता दें कि पीएम मोदी शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में रैली को संबोधित करेंगे. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद यह पीएम मोदी का पहला श्रीनगर दौरा होने जा रहा है. पीएम मोदी का आखिरी कश्मीर दौरा फरवरी 2019 में किया था. पीएम मोदी ने 20 फरवरी को जम्मू का दौरा किया था और 32,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं को लॉन्च किया था.
ये भी पढ़ें- किसी पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव में करेंगे गठबंधन? JKPC चीफ सज्जाद लोन से साफ किया रुख