Ghulam Nabi Azad Resigns: कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कहा कि वह जल्द ही नयी पार्टी बनाएंगे और उसकी पहली इकाई जम्मू कश्मीर में बनायी जाएगी. कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले आजाद ने से कहा, ‘‘मैं कोई राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लिए अभी जल्दबाजी में नहीं हूं लेकिन जम्मू कश्मीर में चुनाव होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए, मैंने वहां जल्द ही एक इकाई गठित करने का फैसला किया है.’’ राज्यसभा में विपक्ष के नेता रहे आजाद ने अपनी नयी पार्टी के गठन पर और कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया.
अपने इस्तीफे पर कोई भी चर्चा छेड़े जाने से इनकार करते हुए आजाद ने कहा, ‘‘मैंने इस निर्णय के बारे में काफी सोच-विचार किया तथा इसे वापस लेने का कोई सवाल नहीं है.’’ उन्होंने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजने के बाद टीवी चैनलों से कहा, ‘‘मैं जल्द ही जम्मू कश्मीर जाऊंगा. मैं जम्मू कश्मीर में जल्द ही अपनी पार्टी बनाऊंगा. मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं होऊंगा.’’
पांच दशक बाद छोड़ा कांग्रेस का हाथ
गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने करीब पांच दशकों के बाद शुक्रवार को पार्टी को अलविदा कह दिया और दावा किया कि देश का सबसे पुराना दल अब ‘समग्र रूप से नष्ट हो चुका है’ तथा इसका नेतृत्व आतंरिक चुनाव के नाम पर ‘धोखा दे रहा है.’ उन्होंने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर ‘अपरिपक्व और बचकाने व्यवहार’ का भी आरोप लगाया और कहा कि अब सोनिया गांधी नाममात्र की नेता रह गई हैं क्योंकि फैसले राहुल गांधी के ‘सुरक्षागार्ड और निजी सहायक’ करते हैं.
गुलाम नबी आजाद के इस्तीफा देने पर राजनीतिक हलकों से अलग-अलग प्रतिक्रिया आई. जम्मू और कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर उन्होंने उस समय पार्टी छोड़ी होती जब वह पटरी पर लौट चुकी होती तो ठीक था, लेकिन भंवर के वक्त उसे छोड़ना अच्छी बात नहीं है. फिर भी, यह उनका फैसला है, मुझे इसके बारे में नहीं पता था और मीडिया से ही सुना.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अल्लाह से उनकी हिफाजत की दुआ करता हूं और यह प्रार्थना भी करता हूं कि वह जनता के लिए अच्छे काम करें और देश के धर्मनिरपेक्ष तानेबाने को सुरक्षित रखें, संघीय ढांचे को मजबूत बनाएं और देश में नफरत से लड़ें.’’