गुलाम नबी आजाद की ठीक हुई तबीयत, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा ऐलान
Ghulam Nabi Azad News: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद पिछले दिनों बीमार हो गए थे और चुनाव प्रचार से दूर रहने का फैसला लिया था. अब उन्होंने एक बार फिर प्रचार का ऐलान किया है.
![गुलाम नबी आजाद की ठीक हुई तबीयत, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा ऐलान Ghulam Nabi Azad to campaign for DPAP Candidate in jammu kashmir assembly election 2024 गुलाम नबी आजाद की ठीक हुई तबीयत, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/09/7f250fad0f767cfac2d2c8a9cdc0072c1725883937475124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghulam Nabi Azad News: डेमोक्रेटिक प्रगतिशील आज़ाद पार्टी (DPAP) गुलाम नबी आजाद एकबार फिर जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में जुटने जा रहे हैं. उन्होंने खुद इसकी घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा, ''आपकी दुआओं और आशीर्वाद के साथ, अल्हम्दुलिल्लाह! अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं. मैं 12 सितंबर से दक्षिण कश्मीर और चेनाब घाटी में अपने उम्मीदवारों के लिए अपना अभियान शुरू करूंगा. शांति और विकास के युग को वापस लाने के हमारे मिशन में हमारे साथ जुड़ें!''
With your prayers and blessings, Alhamdullilah! I’m feeling better now. I’ll be starting my campaign for our candidates in South Kashmir and Chenab Valley from September 12th. Join us in our mission to bring back an era of peace and development! pic.twitter.com/PNlfkYfhl6
— Ghulam Nabi Azad (@ghulamnazad) September 9, 2024
डीपीएपी प्रवक्ता सुजादा बशीर ने 28 अगस्त को कहा था कि गुलाम नबी आजाद अस्वस्थ थे और उन्हें सीने में दर्द हो रहा था. वे दिल्ली में एम्स अस्पताल में भर्ती हुए हैं. उन्होंने कहा कि इन अप्रत्याशित परिस्थितियों ने अभियान से पीछे हटने के लिए मजबूर किया है.
लोकसभा चुनाव में हाल
कांग्रेस से अलग होने और नई पार्टी बनाने के बाद गुलाम नबी आजाद के लिए दूसरा बड़ा चुनाव है. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में उन्हें बड़ा झटका लगा था. डीपीएपी ने पांच में से दो सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.
अनंतनाग सीट पर डीपीएपी के उम्मीदवार को मोहम्मद सलीम को 25561 वोट मिले थे. वहीं श्रीनगर सीट पर गुलाम नबी आजाद की पार्टी के उम्मीदवार को मात्र 15104 वोट मिले.
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में 18 सितंबर को, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर को और तीसरे चरण के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती 8 अक्तूबर को होगी.
Jammu Kashmir Election 2024: 2 चरण में 145 निर्दलीय उम्मीदवार, मैदान में यूपी की रजिस्टर्ड पार्टी भी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)