Jammu Kashmir Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल काफी तेज हो गई है. पीएम मोदी 7 मार्च को घाटी का दौरा करने वाले हैं और इस पर सियासत भी शुरु हो गई है. पीएम नरेंद्र मोदी की घाटी यात्रा पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो हर रोज कहीं न कहीं जाते हैं. यहां आना बचा हुआ था. जम्मू अभी पिछले हफ्ते आए. उन्होंने पीएम से अनुरोध करते हुए कहा कि कश्मीर के मूल विकास पर ध्यान देना जरूरी है.


डीपीएपी अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मैं इस क्षेत्र में लगातार घूम रहा हूं. पिछले दो सालों में सड़क के रास्ते यात्रा तय करते हुए मैंने महसूस किया है कि मूल चीजों का विकास जरूरी है, जिसे वहां की लोकल गवर्नमेंट या प्रशासन करने में सक्षम नहीं है. उन्होंने कई जगहों पर अभी भी बिजली न होने का जिक्र किया. 


गुलाम नबी आजाद का पीएम मोदी से आग्रह


गुलाम नबी आजाद ने कहा, ''मैं पीएम नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि वह कश्मीर को उस तरह से विकसित करें, जो स्थानीय सरकारें ऐसा नहीं कर सकतीं. हम अपने लिए बिजली ला सकते हैं, हम सड़कें बना सकते हैं, हम तहसील बना सकते हैं. लेकिन कई ऐसे विकास के कार्य होने बाकी हैं जो बेहद जरुरी हैं. अभी भी कई जगहें हैं जहां बिजली नहीं है."






पीएम मोदी का घाटी दौरा


गौरतलब है कि पीएम मोदी के 7 मार्च को घाटी दौरे पर जा रहे हैं. पीएम के स्वागत के लिए जोर शोर से तैयारी की जा रही है. पूरे कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रधानमंत्री घाटी में अलग-अलग विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन करने जा रहे हैं. श्रीनगर शहर के बख्शी स्टेडियम में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. 5 अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पीएम मोदी की ये घाटी की पहली यात्रा होगी. इससे पहले पीएम मोदी ने फरवरी 2019 में घाटी का दौरा किया था.


ये भी पढ़ें:


Jammu Landslide: जम्मू के रियासी में भूस्खलन से तबाही, मकान ढहने से दो महीने की बच्ची और मां समेत चार की मौत