Ghulam Nabi Azad on Kamal Nath: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा जारी है. ऐसा कहा जा रहा है कि आज शाम में दोनों ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. तो वहीं कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कमलनाथ पर बयान देते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि वह कहां जाएंगे.
दरअसल मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलानथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'मुझे ये नहीं मालूम कि कहां जाएंगे, लेकिन कांग्रेस से वरिष्ठ नेताओं का पार्टी छोड़कर जाना दिखाता है कि कांग्रेस का नेतृत्व नहीं समझता है कि जिन लोगों ने कांग्रेस बनाई है उनको इस तरह भागने पर मजबूर ना करें. मुझे नहीं लगता कि उनको कोई फिक्र है कि कोई आए या जाए.'
इन दिग्गज नेताओं ने कमलनाथ को लेकर क्या कहा?
बता दें कि कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा लगातार जारी है. कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को लेकर सिसायी गलियारों में हलचल मची है. कई दिग्गज नेता लगातार अपनी बयान दे रहे हैं. तो वहीं कमलनाथ के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस के सांसद राजीव शुक्ला का बयान आया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने तो ऐसा कुछ नहीं सुना है कि कमलनाथ पार्टी छोड़ रहे हैं, ना ही उनके बेटे नकुलनाथ के बारे में ऐसी कोई जानकारी है.
कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच दिग्विजय सिंह ने कहा, 'कमलनाथ ने कांग्रेस से शुरुआत की. उन्हें हम इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा मानते हैं. कमलनाथ ने हमेशा कांग्रेस का समर्थन किया और पार्टी के स्तंभ रहे. वह केंद्र में कैबिनेट मंत्री, राज्य कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री भी रहे हैं. उन्हें सभी पद मिले हैं. मुझे नहीं लगता कि वह पार्टी छोड़ देंगे.'
गुलाम नबी आजाद का कांग्रेस पर वार
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कमलनाथ का जिक्र किया. उन्होंने कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर जंत कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व यह बात नहीं समझता कि जिन लोगों ने पार्टी बनाई है उनका जाना नुकसानदायक होता है. नबी आज़ाद का दावा है कि कांग्रेस अपने नेताओं को भागने पर मजबूर कर रही है.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: किसानों के प्रदर्शन को लेकर गुलाम नबी आजाद की केंद्र को सलाह, बोले- 'सरकार और किसान दोनों के लिए...'