Gulmarg Snowfall: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में भारी बर्फबारी, लोग बोले- 'अप्रैल में जनवरी जैसा माहौल'
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग शहर में शुक्रवार को अप्रैल माह की तीसरी बर्फबारी हुई, जिसे देख पर्यटक खुश हो गए. इससे पहले 5 और 19 अप्रैल को भी वहां बर्फबारी हो चुकी है.
J&K News: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से 60 किलोमीटर दूर गुलमर्ग (Gulmarg) शहर में शुक्रवार को अप्रैल माह की तीसरी बार बर्फबारी देखने को मिली. इस नजारे को देख पर्यटकों के चेहरे खिल उठे. सड़क से लेकर गाड़ियों और घरों पर बर्फ की चादर जमी गई. अपने घरों के आस-पास बर्फ गिरते देख कई लोगों ने इस दौरान का नजारा अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया.
बर्फाबारी का एक वीडियो भी सामने आया है जिसे देखकर लोगों के शानदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. दरअसल, गुलमर्ग का शाब्दिक अर्थ है 'फूलों का मैदान', यह शहर श्रीनगर (Sri Nagar) से 60 किलोमीटर दूर है. हिमालय पर्वत की प्राकृतिक सुंदरता के साथ गुलमर्ग ने अपने अस्तित्व में लंबे समय से लाखों पर्यटकों को आकर्षित किया है. साथ ही शहर की कई और खासियत है. वहां की प्राकृतिक ढलानें अछूती हैं और इक्का-दुक्का स्कीइंग करने वालों के लिए यह चुनौती साबित होती हैं.
यही नहीं, गुलमर्ग में सर्दियों का वक्त 'व्हाइट क्रिसमस' और नए साल की पार्टियों के उत्सव के साथ उत्सव का मौसम होता है. गुलमर्ग शहर के मुख्य आकर्षणों में से एक गुलमर्ग गोंडोला राइड (Gulmarg Gondola) है, जो दुनिया की सबसे ऊंची केबल कार (Highest Cable Car in the World) है. यह शहर खासकर सर्दियों में शानदार अनुभव मुहैया कराता है. वहां जाड़ों के समय में चारों ओर बर्फ की सफेद चादर ही नजर आती है, जो इसे "स्कीइंग के स्वर्ग" (Skiers Paradise) में बदल देता है. अभी हाल में ही श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन को 33 दिनों के लिए खोला गया था जिसको देखने लाखों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचे थे और गार्डन खूबसूरती ने उनका मन मोहा सबका लिया था. यही कारण है कि इस साल करीब 3.75 लाख यात्रियों ने उद्यान का दौरा किया.
ये भी पढ़ें:- Atiq Murder Case: 'यूपी में जंगलराज', अतीक के मर्डर पर महबूबा मुफ्ती बोलीं- वह कोई फरिस्ता नहीं था...