Jammu Kashmir News: माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से बताया गया है कटरा स्थित त्रिकुटा पर्वत के जंगलों में आग लगी हुई है. तेज हवाओं के चलते धुएं के गुबार तीर्थयात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं. तेज हवाओं और कम दृश्यता की वजह से सांजी छत हेलीपैड पर आज सुबह से हेलीकॉप्टर सेवाएं निलंबित हैं.
रविवार की शाम लगी थी त्रिकुटा पर्वत पर आग
बता दें कि रविवार की शाम माता वैष्णो देवी के नजदीक त्रिकुटा पर्वत के जंगलों में आग लग गई थी. हेलीपैड के पास लगी आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. आग पर पूर्ण नियंत्रण पाने तक हेलीकॉप्टर सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने संवाददाताओं को बताया कि आग जम्मू के रियासी में त्रिकुटा वन रेंज में लगी, जहां माता वैष्णो देवी मंदिर स्थित है. हालांकि इस आग से तीर्थयात्रा प्रभावित नहीं हुई और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन इससे जंगल की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.
पिछले साल भी लगी थी आग
इसके अलावा जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटे से हल्की गरज के साथ बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान भी ऐसी स्थिति बनी रहने की संभावना है. बता दें कि दिसंबर 2021 को त्रिकुटा पर्वत के जंगलों में ऐसी ही आग लगी थी. जिसे फायर एवं इमरजेंसी सेवा, वन विभाग और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के कर्मचारियों ने बुझाया था.
यह भी पढ़ें: