Hijab Controversy: कर्नाटक (Karnataka) स्थित उडुपी के कॉलेज से शुरू हुए हिजाब विवाद पर पूर्ववर्ती राज्य जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूर्व सीएम और लोकसभा (Loksabha) सांसद फारुख अब्दुल्ला ( Farooq Abdullah) ने प्रतिक्रिया दी है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने कहा है "कुछ कट्टरपंथी चाहते हैं कि वह मजहब पर हमला कर के चुनाव जीत जाएं."


फारुख अब्दुल्ला ने कहा "मुल्क  हर एक के लिए बराबर है आपको हक  है कि आप क्या पहनना, क्या खाना और कैसे रहना चाहता हैं, सबका अपना मजहब है,  जो मजहब पर हमला किया जा रहा है ये कुछ कट्टरपंथी हैं जो चाहते हैं कि ये करके वे चुनाव जीत जाए."



महबूबा मुफ्ती ने कहा- बीजेपी यहीं नहीं रुकेगी...
इसके अलावा पूर्ववर्ती राज्य की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा- "मुझे डर है कि बीजेपी हिजाब पर नहीं रुकेगी. वह (भाजपा)  वे मुसलमानों की तमाम निशानियां खत्म करना चाहते हैं.  भारतीय मुसलमानों के लिए सिर्फ भारतीय होना ही काफी नहीं है, उन्हें भी बीजेपी में होना भी जरूरी है."



उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कही यह बात
उधर केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी हिजाब विवाद पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा "मुझे दो चीजों के बारे में बात करनी है- धार्मिक भावनाओं का सम्मान और भारतीय संविधान को सर्वोच्च रखना. देश के हर नागरिक को इन दोनों बातों का ध्यान रखना चाहिए."


मनोज सिन्हा ने कहा कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है और इसलिए, “इस मुद्दे पर इतना कहना ही मेरे लिए पर्याप्त है.”


Hijab Controversy : बीजेपी नेता का सपा नेता पर पटलवार, हिजाब पहनने को लेकर कही यह बात


Karnataka Hijab Controversy: कर्नाटक का विवाद Maharashtra पहुंचा, मामले पर गृहमंत्रालय की पैनी नज़र