Amit Shah In Jammu Kashmir: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स, (CRPF) के 83वें स्थापना दिवस परेड में शामिल हुए. इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं सीआरपीएफ जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं देता हूं. मैं सीआरपीएफ के शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं. ऐतिहासिक जम्मू में सीआरपीएफ स्थापना दिवस का आयोजन किया रहा है, सबसे पहले तो मैं माता वैष्णों देवी को प्रणाम करता हूं.


जम्मू के एमए स्टेडियम में आयोजित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के स्थापना दिवस परेड में अमित शाह ने जवानों को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि "लोकतंत्र में चुनाव त्योहार की तरह होता है और निष्पक्ष चुनाव लोकतांत्रिक देश की आत्मा है. देश में जब भी लोकसभा या विधानसभा चुनाव होते हैं CRPF शांतिपूर्ण रुप से चुनाव सम्पन्न करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है."  


अमित शाह ने आगे कहा कि "CRPF ने एक लंबे समय से देश के लोगों में सुरक्षा की भावना जगाई और उन्हें सुरक्षा देने का काम किया है. देश के मुश्किल हालातों में भी CRPF के जवानों ने लोगों को राहत की सांस दी है." 


2014 के बाद से सुधरे जम्मू-कश्मीर के हालात- गृह मंत्री
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा, "2014 में नरेन्द्र मोदी के देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद जम्मू-कश्मीर के हालात सुधरे हैं. सरकार बनने के बाद जम्मू-कश्मीर में हमारी जो सबसे बड़ी उपलब्धि है, हमारे जवानों को राज्य में आतंकवाद को रोकने में अभूतपूर्व सफलता मिली है."  


अमित शाह ने सीआरपीएफ के जवानों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा, देश में सीआरपीएफ ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आतंकवाद से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. देश में नक्सल प्रभावित इलाके हों या जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से लड़ाई हो या पूर्वोत्तर के राज्यों में अशांति सीआरपीएफ के जवानों ने देश की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.


Jammu Government Job: IIM Jammu में फैकल्टी के पदों पर निकली भर्ती, ये है आवेदन की अंतिम तारीख


Jammu-Kashmir Weather Report: जम्मू-कश्मीर में तापमान ने दिखाया तेवर, श्रीनगर में सामान्य से 13 डिग्री ज्यादा दर्ज हुआ पारा, ये जिला रहा सबसे गर्म