Home Stay Scheme: पर्यटकों के लिए जम्मू में शुरू हुई होम स्टे योजना, जानिए- रजिस्ट्रेशन के नियम और फायदे
Jammu Home Stay Scheme: जम्मू में प्रदेश सरकार होम स्टे योजना की शुरुआत की है. जो पर्यटकों को 50 हजार कमरे उपलब्ध करवाएगी. जानिए क्या है योजना के नियम
![Home Stay Scheme: पर्यटकों के लिए जम्मू में शुरू हुई होम स्टे योजना, जानिए- रजिस्ट्रेशन के नियम और फायदे Home stay scheme started in Jammu for tourists, know benefits and rules of registration Home Stay Scheme: पर्यटकों के लिए जम्मू में शुरू हुई होम स्टे योजना, जानिए- रजिस्ट्रेशन के नियम और फायदे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/28/238a24c4f12952041c8c9a66c3fd5cf31658989072_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Home Stay Scheme: कश्मीर (Kashmir) को देश का स्वर्ग कहा जाता है. यही वजह है कि हर साल यहां लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. वहीं अब कश्मीर की सैर करने पर पर्यटकों को होटल के कमरों और घर के खाने के लिए कहीं भी भटकना नहीं पड़ेगा. दरअसल प्रदेश सरकार होम स्टे योजना की शुरुआत की है. जो पर्यटकों को 50 हजार कमरे उपलब्ध करवाएगी. इस योजना के जरिए कश्मीर घूमने आने वाले पर्यटकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
होम स्टे के लिए क्या नियम ?
होम स्टे योजना के तहत पर्यटकों को तो सुविधाएं मिलेगी ही, साथ ही कश्मीर के स्थानीय लोगों के लिए आय के साधन भी बढ़ेंगे. बता दें कि पर्यटकों को होमस्टे की सुविधा देने के इच्छुक लोगों के लिए ये जरूरी होगा कि, उनका मकान किराए का ना होकर खुद का हो. इसके अलावा वो मकान पर्यटनस्थल के नजदीक भी हो और मकान के कमरों के साथ अटैच बाथरूम भी बना हो.
मकान मालिक पर ना हो कोई अपराधिक मामला
इसके अलावा होमस्टे योजना में इच्छुक लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए संबंधित थाने में अपने मकान के सभी दस्तावेज जमा करवाने होंगे. योजना के लाभ के लिए उस मकान मालिक और उसके परिवार के किसी भी सदस्य पर पुलिस में कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं होना चाहिए. साथ ही उन्हें अपना चरित्र प्रमाणपत्र भी पुलिस में जमा करवाना होगा औऱ फिर मकान मालिक को होमस्टे की सुविधा उपलब्ध कराने से जुड़ी सूचना भी स्थानीय पेपर में छपवानी होगी.
Ramban Road Accident: रामबन सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 6, दो ने अस्पताल में तोड़ा दम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)