How to Reach Gulmarg: जम्मू और कश्मीर के बारामूला में स्थित गुलमर्ग को धरती का जन्नत कहा जाता है. श्रीनगर से इसकी दूरी तकरीबन 52 किलोमीटर है. गुलमर्ग की प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाने यहां हर साल हजारों पर्यटक आते हैं. सर्दियों के मौसम में यहां पहाड़ियां बर्फ की चादर से ढकी रहती हैं. यहां देश का सबसे बड़ा गोल्फ कोर्स स्थित है. इसके अलावा यहां ट्रैकिंग और आइस स्केटिंग की सुविधा मौजूद है. 2,730 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुलमर्ग में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हुई है. एडवेंचर का जुनून रखने वाले पर्यटकों को यह स्थान काफी पसंद आता है. तो चलिए हम आपको बतातें हैं कि, कश्मीर के इस खूबसूरत घाटी में कैसे पहुंचा जा सकता है.
ट्रेन से कैसे पहुंचे गुलमर्ग
अगर आप ट्रेन की मदद से गुलमर्ग जाना चाहते हैं तो यहां के सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन जम्मू है. हालांकि, गुलमर्ग से इसकी दूरी 290 किलोमीटर है. जम्मू से आपको पहले श्रीनगर जाना होगा या आप जम्मू से सीधे गुलमर्ग के लिए कैब या बस से जा सकते हैं.
फ्लाइट से कैसे पहुंचे गुलमर्ग
गुलमर्ग के सबसे नजदीक एयरपोर्ट श्रीनगर हवाई अड्डा है. देश के विभिन्न प्रमुख एयरपोर्ट से श्रीनगर के लिए सीधी उड़ान है. श्रीनगर से एयरपोर्ट की दूरी तकरीबन 60 किलोमीटर है. यहां से आप बस या कैब बुक करके गुलमर्ग जा सकते हैं.
बस या कैब के माध्यम से
हिमाचल प्रदेश के कुछ प्रमुख शहर जम्मू और कश्मीर के से जुड़ा हुआ है. यहां से आपको गुलमर्ग के लिए बस मिल जाएगी इसके अलावा दिल्ली से भी गुलमर्ग के लिए सीधी बसें हैं. इस रूट पर सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह की बसें मिल जाएगी. सड़क मार्ग द्वारा श्रीनगर से गुलमर्ग की दूरी 60 किलोमीटर है. यहां से आप कैब के जरिए भी गुलमर्ग पहुंच सकते हैं.
दिल्ली से कैसे जाएं गुलमर्ग
अगर आपको दिल्ली से गुलमर्ग जाना है तो आप फ्लाइट, ट्रेन और बस के माध्यम से जा सकते हैं. दिल्ली से श्रीनगर के लिए सीधी फ्लाइट उपलब्ध है. श्रीनगर से आप सड़क परिवहन के माध्यम से गुलमर्ग पहुंच सकते हैं. अगर आपको ट्रेन से जाना चाहते हैं तो दिल्ली से जम्मू के लिए दर्जनों ट्रेन हैं.
जम्मू और श्रीनगर से गुलमर्ग कैसे जाएं
जम्मू और कश्मीर का आखिरी रेलवे स्टेशन जम्मू है. यहां से गुलमर्ग की दूरी तकरीबन 290 किलोमीटर है. जम्मू से गुलमर्ग जाने के दो तरीके हैं पहला जम्मू से श्रीनगर फ्लाइट से पहुंचे और यहां से सड़क परिवहन के माध्यम से गुलमर्ग जाएं. दूसरा तरीका ये है कि जम्मू से सीधे सड़क माध्यम से गुलमर्ग तक जाएं. श्रीनगर के तंगमर्ग मार्केट से गुलमर्ग के लिए सरकारी बसें. मिनी कोच, जीप और कैब उपलब्ध है.
वैष्णों देवी से कैसे जाएं गुलमर्ग
अगर आपको वैष्णों देवी से गुलमर्ग जाने की योजना बना रहे हैं तो सबसे आसान रास्ता सड़क परिवहन है. कटरा से गुलमर्ग की दूरी तकरीबन 316 किलोमीटर है यहां से गुलमर्ग के लिए कैब और बसें मिल जाएंगी. सड़क माध्यम से गुलमर्ग जाने में सात घंटे का समय लगता है.
मनाली से कैसे जाएं गुलमर्ग
मनाली से गुलमर्ग जाने के लिए बस या कैब मिलना मुश्किल है. मनाली से गुलमर्ग जाने का आसान तरीका फ्लाइट है. मनाली के निकटतम एयरपोर्ट भुंतर है. यहां से श्रीनगर के लिए सीधी उड़ान वाली फ्लाइट मिल जाएगी. यदि आप ट्रेन से जाने के योजना बना रहे हैं तो मनाली से उधमपुर के बीच केवल एक ट्रेन एस क्रांति एक्सप्रेस चलती है.
यह भी पढ़ें