Jammu Kashmir News: पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती (Iltija Mufti) ने कहा कि 'जय श्री राम' का नारा गलत जगह इस्तेमाल हो रहा है. किसी बच्चे को मार रहे हैं और 'जय श्री राम' का नारा भी लगा रहे हैं. इल्तिजा मुफ्ती ने कश्मीरी पंडितों की स्थिति को लेकर भी अपनी राय जाहिर की.


मीडिया से बातचीत में इल्तिजा ने कहा, '' हिंदुत्व और हिंदुइज्म में बहुत फर्क है. हिंदुत्व वह है जिसे सावरकर फैलाते थे. मैं डंके की चोट पर कहती हूं कि जय श्री राम का नारा गलत जगह उपयोग हो रहा है. किसी बच्चे को मार रहे हैं तो जय श्री राम का नारा भी लग रहा है.रोहिंग्या केवल एक मुद्दा है. कश्मीरी विस्थापित पंडितों की स्थिति रोहिंगिया से अच्छी नहीं है.''






इल्तिजा मुफ्ती ने इस्लाम को लेकर भी बयान दिया. इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया आई है. इस पर उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए ट्वीट किया है, ''मेरे ट्वीट और इस्लाम के बारे में की गई बातों पर  लोगों में बहुत आक्रोश है. इस्लाम के नाम पर की गई निर्रथक हिंसा ही सबसे पहले इस्लामोफोबिया का कारण बनी है. आज हिंदुइज्म  ( हिंदुत्व नहीं) भी खुद को समान स्थिति में पाता है जहां इसका उपयोग और दुरुपयोग अल्पसंख्यकों को मारने और उन पर अत्याचार करने के लिए किया जा रहा है.''






इल्तिजा के बयान पर बीजेपी की कड़ी आपत्ति


इल्तिजा के हिंदू धर्म को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा, '' इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. अभद्र और अमर्यादित्त भाषा का प्रयोग नहीं होना चाहिए. आई से बने वीडियो का सहारा लेकर भगवन श्री राम पर जो टिप्पणी इल्तिजा ने की है वो सही नहीं है. उनको इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. रोहिंग्या म्यांमार के रहने वाले हैं. ये गरीब लोग हैं इनकी गरीबी का फायदा देश विरोधी ताकते उठा रही हैं. जम्मू में बहुत सारे मामले चोरी डकैती और अन्य अपराध के आ रहे हैं.''


ये भी पढ़ें- श्रीनगर के बीहड़ इलाके में चल रहा आतंकवाद विरोधी अभियान, चौथे दिन एक जवान की हार्ट अटैक से मौत