(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Exclusive: इल्तिजा मुफ्ती ने की जीत की भविष्यवाणी, BJP को लेकर दिया बड़ा बयान
Jammu Kashmir Election 2024: पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि मैं लोगों की बेटी, बहन हूं और इनके मसले उठा रही हूं. आर्टिकल 370 को हटाने की वजह से इनके सारे हक खत्म हो गए, लोग बेरोजगार हैं.
Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेता काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. इस बीच पारिवारिक पारंपरिक सीट बिजबेहरा से चुनाव लड़ रही पीडीपी नेता और महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने एबीपी न्यूज़ के साथ बातचीत की है. इसमें उन्होंने जीत का दावा करते हुए चुनाव से संबंधित कई मसलों पर बात की है.
पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, इंशाअल्लाह पूरी उम्मीद है कि हम जीतेंगे. मैं लोगों की बेटी हूं, बहन हूं, इनके मसले उठा रही हूं. आर्टिकल 370 को हटाने की वजह से इनके सारे हक खत्म हो गए, लोग बेरोजगार हैं. दिल्ली से भेज कर हमारे ऊपर एक एलजी बिठा दिया गया है.''
इल्तिजा ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
महबूबा मुफ्ती की बेटी ने आगे कहा, ''हम पर सांप्रदायिक होने और अलगावाद का आरोप लगाते हैं, जबकी मैं मुसलमान, पंडित, सिख सबके बीच जाती हूं. उनकी जुबान बोलती हूं, उनके मसले उठाती हूं. अगर बीजेपी ने कश्मीर में विकास किया है तो फिर लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार क्यों खड़े नहीं किए. बीजेपी को इस चुनाव में ढूंढते रह जाओगे, ढूंढने से भी बीजेपी नहीं मिलेगी.''
NC-कांग्रेस गठबंधन में न लेने पर क्या बोलीं?
इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, ''महबूबा मुफ्ती ने गुपकर अलायंस बनाया था, उन्हें लीड लिया था और सबको इकठ्ठा किया था. अगर सब साथ मिलकर लड़ते तो बेहतर होता. उमर अब्दुल्ला को लेकर उन्होंने कहा, ''जिसको जो कहना है कहे, मैं जवाब ही नहीं देना चाहती, लोग सब देख रहे हैं. पीडीपी चाहती थी गठबंधन हो लेकिन अगर अगला करना ही नहीं चाहता तो कोई बात नहीं.''
ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि सब एक साथ नहीं- इल्तिजा
उन्होंने आगे कहा, ''महबूबा मुफ्ती ने तो यहां तक कहा कि पीडीपी के एजेंडे का समर्थन करें तो हम पूरे कश्मीर में कहीं उम्मीदवार नहीं उतारते लेकिन जब वो करना ही नहीं चाहते तो हम क्या करें? ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि सब एक साथ नहीं हैं. वोटों का बंटवारा नहीं हो पाएगा लेकिन आप सभी निर्वाचन क्षेत्र को एक जैसा ना देखें. हर जगह के मुद्दे अलग हैं और लोग अलग तरीके से वोट करते हैं.''
चुनाव के बाद गठबंधन की संभावना पर क्या बोलीं?
चुनाव के बाद गठबंधन की संभावना को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ''अभी तो मेरा नामांकन भी बाकी है. पोस्ट पोल अलायंस पर अभी बात नहीं करना चाहती. वो महबूबा मुफ्ती फैसला करेंगी लेकिन इंशाअल्लाह हम जीतेंगे और लोग मुझे भी विधानसभा में जरूर भेजेंगे.''
महिलाओं के खिलाफ अपराध पर क्या बोलीं इल्तिजा?
पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने महिलाओं के खिलाफ अपराध और कोलकाता की घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''मेरे पास तो सुरक्षा है लेकिन आम लड़की की सोचिये. देश में हो क्या रहा है? ये डर घर से निकलते हुए सिर्फ लड़कियों को लगता है, लड़कों को नहीं. महिलाओं के खिलाफ अपराध पर कड़े कानून बनने चाहिए.'' उन्होंने आगे कहा, ''धारा 370 हटाने से कश्मीर के लोगों को लगता है उनके सारे हक बाहर के लोगों को दे दिये जायेंगे.
ये भी पढ़ें: