Army Soldier Commits Suicide:  जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के एक जवान ने अपने साथी जवान की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद की भी जान ले ली. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरनकोट इलाके में सुबह करीब साढ़े पांच बजे ‘रोड ओपनिंग पार्टी’ अभ्यास के दौरान नाइक इम्तियाज़ अहमद का सिपाही इबरार से झगड़ा हो गया. सूत्रों ने बताया कि गुस्से में आकर अहमद ने अपनी सरकारी बंदूक से इबरार को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य जवान जख्मी हो गए.


कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश जारी


उन्होंने बताया कि बाद में अहमद ने खुद को भी गोली मार ली और अस्पताल में उसकी मौत हो गई. सूत्रों के मुताबिक, घायल जवानों का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि घटना की ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ के आदेश दे दिए गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश कर रही है.


लगातार दो दिनों में अपनी ही तरह की यह दूसरी घटना
  लगातार दो दिनों में यह अपनी ही तरह की दूसरी घटना है. बता दें कि एक दिन पहले पुंछ में ही भारतीय सेना के एक अन्य जवान ने अपने साथियों पर फायरिंग कर दी थी और बाद में खुद को गोली मार ली थी. इस हादसे में दो जवानों की मौत हो गयी थी और दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. आरोपी गार्ड मैन लोकेश कुमार ध्रुव छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार का रहने वाला था.  इस हमले में जान गंवाने वाले जवानों में गौरीशंकर और तेलांगी सूर्यकांत थे. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था.


यह भी पढ़ें:


Amarnath Yatra 2022: जम्मू से अमरनाथ यात्रा के लिए 16वां जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना, 5461 तीर्थयात्री शामिल


Amarnath Yatra 2022: कड़ी सुरक्षा के बीच बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, 5449 तीर्थयात्री शामिल