Independence Day Celebration Lal Chowk: स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर भारत के हर कोने में लोग आजादी का जश्न का मना रहे हैं. इस बीच जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में भी लोगों ने आजादी के जश्न में डूबते हुए लाल चौक पर तिरंगा फहराया है. लाल चौक पर काफी लोग हाथ में तिरंगा लेकर देश-भक्ति गानों पर थिरकते हुए नजर आए.


जश्न ए आजादी के मौके पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रशासन ने निर्णय किया है कि हर साल 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में भ्रष्टाचार मुक्ति दिवस के तौर पर मनाया जाएगा और भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. पिछले दो वर्षों में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को प्राथमिकता दी गई है और 1 लाख करोड़ रुपए के रोड और टनल इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किया जा रहा है. साल 2019 से पहले जम्मू-कश्मीर में प्रतिदिन 6 किमी सड़क बनती थी अब यह बढ़कर 20 किमी प्रतिदिन हो चुकी है. 



फ़ारुख़ अब्दुल्ला ने अपने निवास स्थान पर किया ध्वजारोहण


इसके साथ ही श्रीनगर में  नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फ़ारुख़ अब्दुल्ला ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने निवास स्थान पर ध्वजारोहण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, "पहले हम सुई तक नहीं बना सकते थे हम आज कहां पहुंच गए हैं. अब हम न केवल अपने लिए अनाज पैदा कर रहे हैं बल्कि दूसरे देशों में भी निर्यात कर रहे हैं."


Amarnath Yatra 2022: 'छड़ी-मुबारक' 'पूजन' और 'विसर्जन' के साथ सालाना अमरनाथ यात्रा का समापन, 3.65 लाख भक्तों ने किए दर्शन


पीएम मोदी ने लाल किले पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज


वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देशवासियों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं. बहुत-बहुत बधाई. मैं विश्व भर में फैले हुए भारत प्रेमियों को, भारतीयों को आजादी के इस अमृत महोत्सव की बहुत-बहुत बधाई देता हूं. 


Happy Independence Day 2022 Wishes: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अपनों में भरें देशभक्ति की भावना, भेजें स्पेशल Wishes