INDIA Bloc Rally: 'जब तक जान है तब तक नहीं छोड़ेंगे I.N.D.I.A गठबंधन', रामलीला मैदान में बोले फारूक अब्दुल्ला
Loktantra Bachao Rally In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इंडिया गठबंधन ने लोकतंत्र बचाओ रैली का आयोजन किया. इस रैली का आयोजन दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में किया है.
![INDIA Bloc Rally: 'जब तक जान है तब तक नहीं छोड़ेंगे I.N.D.I.A गठबंधन', रामलीला मैदान में बोले फारूक अब्दुल्ला INDIA Bloc Loktantra Bachao Rally farooq abdullah says we are never going to leave this alliance INDIA Bloc Rally: 'जब तक जान है तब तक नहीं छोड़ेंगे I.N.D.I.A गठबंधन', रामलीला मैदान में बोले फारूक अब्दुल्ला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/5aafac4218b3ed55bad333860fbb18751711879501571490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu Kashmir News: : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के खिलाफ इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) ने राजधानी के रामलीला मैदान में रविवार को लोकतंत्र बचाओ रैली (Loktantra Bachao Rally) का आयोजन किया जिसमें गठबंधन के घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. रैली में नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला ( Farooq Abdullah) भी पहुंचे. जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जब जनता संविधान चुनाव में मौजूदा सरकार को हटाने के लिए वोट डालेगी तो जेल गए नेता बाहर आ जाएंगे.
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''सब नेता जो आज बंद कर दिए गए हैं चाहे वह अरविंद केजरीवाल जी हों या हेमंत सोरेन जी , ये सब निकलेंगे, जब आप इस आइन को पकड़ेंगे और चुनाव का वक्त आएगा, आप इस सरकार को हटाने के लिए बटन दबाएंगे, यह सरकार जाएगी और आपकी सरकार आएगी. हम सबको इकट्ठे होकर चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम, सिख और ईसाई हो, चाहे वह तमिलनाडु से हो या असम से हो कहीं से भी हो, हम सबको इकट्ठा चलना है.''
#WATCH | Delhi: At the Maha Rally at the Ramlila Maidan, former J&K CM and J&K NC leader Farooq Abdullah says, "All the arrested leaders like Arvind Kejriwal and Hemant Soren would be free when all of you would hold onto the Constitution. At the time of elections, press the… pic.twitter.com/HwJDF87UYI
— ANI (@ANI) March 31, 2024
महबूबा को लेकर यह बोले फारूक अब्दुल्ला
उधर, पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती भी गठबंधन की रैली में पहुंचीं. उनका जिक्र करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "मुझे खुशी है कि महबूबा जी यहां आईं और उन्होंने साफ कहा कि इंडिया गठबंधन को हमें मजबूत करना है. जब तक जिंदगी है. हम इंडिया गठबंधन के साथ रहेंगे. हम लोग इस गठबंधन को छोड़ने वाले नहीं हैं.'' फारूक अब्दुल्ला ने यह बात ऐसे वक्त में कही है जब जम्मू-कश्मीर की सीटों को लेकर पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच कोई सीट साझेदारी नहीं हुई है. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कश्मीर घाटी की सभी तीन सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
10 दिन पहले गिरफ्तार किए गए हैं केजरीवाल
सीएम केजरीवाल को 21 मार्च को आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया गया है जबकि झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरेस्ट किया गया है. दोनों को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया है. इंडिया गठबंधन की रैली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी पहुंची और अपने पति की ओऱ से उनका पत्र पढ़ा है. इस पत्र में आम आदमी पार्टी की छह गारंटियों का जिक्र था.
ये भी पढ़ें- INDIA Bloc Rally: महबूबा मुफ्ती का बीजेपी पर जोरदार हमला, बोलीं- 'ये कैसा दौर...ना कोई वकील, ना कोई दलील'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)