Mehbooa Mufti on I.N.D.I.A Bloc Rally: पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने रविवार को दिल्ली में लोकतंत्र बचाओ रैली में शिरकत की. मंच से रैली को संबोधित भी किया. वहीं, रैली से निकलने के दौरान उन्होंने इसे सफल बताया और पत्रकारों से बातचीत में कहा, ''लोग झूठ सुन-सुनकर तंग आ गए हैं. वे संविधान बचाना चाहते हैं इसलिए रैली में आए थे.''


महबूबा मुफ्ती ने कहा, ''बहुत अच्छी रैली रही. लोग झूठ सुन-सुनकर तंग आ गए हैं. बेरोजगारी बढ़ रही है. ईडी का गलत इस्तेमाल हो रहा है. कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज किए गए हैं. चुनाव से पहले ही चुनाव को रिग्ड करने की कोशिश की जा रही है. लोग संविधान बचाना चाहते हैं इसिलए इस मैदान में इतनी बड़ी तादाद में लोग आए थे.''


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किए जाने के बाद इंडिया गठबंधन ने रामलीला मैदान में रैली का आयोजन किया जिसमें सभी सहयोगी दलों के प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया. इसमें जम्मू कश्मीर की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला भी पहुंचे. 






कलयुग का अमृतकाल - महबूबा
उधर, रैली में महबूबा मुफ्ती ने यह दावा किया कि देश में आज कठिन दौर से गुजर रहा है बिना किसी कार्रवाई के सीधे जेल भेज दिया जा रहा है. शायद कलयुग का अमृतकाल इसे ही कहते हैं.  महबूबा ने कहा, ''मैं उमर खालिद या मोहम्मद जुबैर की बात नहीं कर रही हूं. मैं आपके चुने हुए जन प्रतिनिधियों की बात कर रही हूं. यह मेरे लिए आश्चर्य की बात नहीं हैं. आज आरोप लगाकर बिना किसी सबूत के जेल भेजा जा रहा है.''


बीजेपी देश की सबसे भ्रष्ट सरकार- महबूबा
महबूबा ने इस दौरान यह भी कहा कि वह इंडिया गठबंधन के साथ मजबूती से खड़ी रहेंगी. महबूबा ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि आज ईडी के जरिए वसूली की जा रही है. ये सबसे भ्रष्ट सरकार है.


ये भी पढ़ें- INDIA Bloc Rally: 'जब तक जान है तब तक नहीं छोड़ेंगे I.N.D.I.A गठबंधन', रामलीला मैदान में बोले फारूक अब्दुल्ला