INDIA Bloc Rally: 'संविधान को बचाना पहली प्राथमिकता और...', इंडिया गठबंधन की रैली में बोले फारूख अब्दुल्ला
Loktantra Bachao Rally: 'संविधान को बचाना हमारी पहली प्राथमिकता, चीफ जस्टिस को भी...', इंडिया गठबंधन की रैली में बोले फारूख अब्दुल्ला
Loktantra Bachao Rally In Delhi: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) इंडिया अलायंस (India Alliance) की महा-रैली में रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा, आज हमारा मकसद क्या है संविधान को बचाएं उसी पर हमला है. देश के सीजेआई तक को भी धमकियां दी जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि आज इंसान को इंसान से लड़ाया जा रहा है. मुसलमान अलग, हिंदू अलग, सिख अलग और इसाई अलग. इस लड़ाई के लिए हम सभी को अवाज उठानी होगी. आप वोट डालते वक्त ध्यान रखिएगा कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के साथ क्या हुआ, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ केंद्र सरकार और ईडी ने क्या किया?
उस बटन को दवाइएगा जो आपकी की आवाज हो
आप वोट देते समय उस बटन को दवाइएगा जो आपकी की आवाज हो, न कि जो हुकूमत की आवाज है. सभी को मिलकर इंडिया गठबंधन को मजबूत करना होगा. हम गठबंधन के साथ आज भी हैं और कल भी रहेंगे. वर्तमान हुकूमत का हमें डटकर मुकाबला करना होगा.
बता दें कि दिल्ली के आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री को आबकारी नीति मामले में ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार किया था. तब से वह ईडी की हिरासत में हैं. वह कल तक ईडी के हिरासत में हैं. वहीं 21 मार्च से लगातार आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी है.
आम आमदी पार्टी की मांग है कि सीएम अरविंद केजरीवाल को तत्काल रिहा किया जाए. इसके लिए आप नेता कानूनी मोर्चे पर भी लगातार प्रयास कर रहे हैं. इस प्रयास में उन्हें अभी तक सफलता नहीं मिली है. एक अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिक पर सुनवाई होनी है.