Indian Army Viral Video: जम्मू-कश्मीर में पिछले दिनों हुई जमकर बर्फबारी की वजह से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया था. इसकी वजह से लोगों को कहीं भी आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय सेना के कुछ जवान बर्फबारी के दौरान बर्फीले रास्तों से एक गर्भवती महिला को स्ट्रेचर पर लेकर चल रहे हैं.
मामला शोपियां के रामनगरी का बताया जा रहा है, जहां एक गर्भवती महिला को तकलीफ होने पर इसकी सूचना भारतीय सेना को दी गई. इसके बाद सेना के कुछ जवानों ने जिस तरह स्ट्रेचर के जरिये गर्भवती महिला को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया, उनके इस जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि चारों ओर बर्फ ही बर्फ है. लेकिन इसके बावजूद कुछ जवान एक महिला को स्ट्रेचर पर लेकर तेजी से चलते हुए जा रहे हैं. जवानों ने महिला को अपने कंधों पर 6.5 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया.
इससे पहले भी वायरल हुआ था ऐसा ही एक वीडियो
फिलहाल भारतीय सेना के चिनार कोर के जवानों के इस काम पर देश के लोग गर्व कर रहे हैं. इससे पहले भी सेना को एलओसी बोनियार के घघर हिल गांव से एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के लिए एक फोन आया था. गर्भवती महिला बर्फबारी में फंस गई थी और उसे अस्पताल पहुंचाना जरूरी था. इसके बाद भारतीय सेना की मेडिकल टीम के कुछ जवान वहां पहुंचे और महिला को वहां से निकालकर बारामूला के सालासन में एक एम्बुलेंस में पहुंचाया था.
ये भी पढ़ें-
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर