Viral Video of Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर से एक छोटी सी बच्ची का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मासूम सड़कों की खराब स्थिति बताने के लिए रिपोर्टर बनी हुई है. इस छोटी सी मासूम बच्ची का रिपोर्टर का यह अंदाज सोशल मीडिया पर यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो में छोटी बच्ची यह रिपोर्टर के रूप में यह शिकायत करती है कि सड़कों का बुरा हाल होने के कारण उसके घर में मेहमान नहीं आ पाते हैं. फिलहाल वायरल हुए इस वीडियो में बच्ची का नाम और जहां से वीडियो बनाया गया इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.


सड़क इतनी खराब की मेहमान नहीं आते घर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बच्ची कह रही है कि सड़क इतनी खराब है कि मैहमान घर नहीं आ सकते. बच्ची के लिए इस वीडियो में कैमरापर्सन के रूप में उसकी मां मौजूद रहती हैं. जिन्हें बच्ची सड़क के गड्ढों को दिखाने के लिए कहती है. मासूम के इस वायरल वीडियो में कहती नजर आ रही है कि कीचड़ और बारिश ने स्थिति खराब कर दिया है. मासूम लड़की का यह वीडियो 2.08 मिनट का है. लड़की ने इस वीडियो में यह भी बताया है कि कैसे लोग सड़कों पर कचरा फेंक रहे हैं और चिल्ला रहे हैं कि सब गंदा हो गया है.



1 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
कश्मीर के इस वीडियो में मासूम बच्ची के इस रिपोर्टर अवतार को ट्विटर पर खूब पसंद किया जा रहा है. बच्ची के इस वीडियो को अबतक कई यूजर्सि ने शेयर किया है. इस वीडियो में बच्ची लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करने के लिए भी कहती है औऱ फिर से अगले वीडियो में मिलने का वादा करती है.


यह भी पढ़ें:


J & K Corona News: जम्मू कश्मीर में पिछले 10 दिन में एक्टिव केस 200% बढ़े, जानिए कोरोना के ताजा आंकड़े


Sufi Saint Nanga Baji Sahib Urs: नंगा बाजी साहिब के उर्स पर राजौरी पहुंचे हजारों लोग, गरीबों के थे मददगार और देते थे एकता का संदेश