Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने विभिन्न गांवों के लगभग 10,000 शिक्षित युवाओं को लम्बरदार और चौकीदारों के जमीनी स्तर के पदों पर नियुक्त करने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह जानकारी सामने आई. मेहता ने कहा कि ये नियुक्तियां जनता और प्रशासन के बीच एक कड़ी के रूप में भी काम करेंगी, ताकि वे अपनी शिकायतों को समयबद्ध निवारण के लिए अधिकारियों के समक्ष उठा सकें.


अधिकारियों ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में लम्बरदारों (ग्राम प्रधानों) के कुल 7,056 पद और चौकीदारों के 2,718 पद स्वीकृत हैं. उन्होंने कहा कि इनमें से पूर्व में नियुक्त 2,220 लम्बरदार और 1,165 चौकीदारों को अपना काम जारी रखने के योग्य पाया गया है.


14 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती
बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश में रोजगार को लेकर युवा काफी परेशान रहते हैं. दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में अपना जीवन यापन करने के लिए लोगों को कठिन संघर्ष करना पड़ता है. ऐसे में प्रशासन के इस फैसले से कई परिवारों को राहत मिलेगी. यहां सरकारी विभागों में भी काफी संख्या में पद खाली हैं, जिन्हें भरने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. अगले वित्त वर्ष में प्रदेश में 39 विभागों में 14 हजार से अधिक पदों पर भर्ती होनी है. जम्मू कश्मीर के सरकारी विभागों में 20 हजार से ज्यादा पद खाली हैं. 


खाली पड़े पदों को भरने का मुद्दा काफी लंबे समय से चर्चा का विषय रहा है. कई बार इसे लेकर आवाज उठाई जाती रही है. समय समय पर रोजगार मेले में रोजगार दिए जाते हैं, लेकिन इनकी संख्या काफी कम होती है. अब ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. वहीं पर्यटन को भी बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं. बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से रोजगार के अवसर मिलते हैं.


Jammu-Kashmir: LoC के पास पर्यटन को बढ़ावा दे रही है भारतीय सेना, अब इस पोस्ट तक जा सकते हैं टूरिस्ट