ITBP Jawan Viral Video: भारत को दुश्मनों से सुरक्षित रखने का काम हमारी भारतीय सेना बखूबी करती है. गर्म रेत के मैदान से लेकर बर्फीली पहाड़ियों तक सब जगह हमारे जवान अपने जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा करते हैं. हाल में ही ITBP ने एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, आईटीबीपी के इस वीडियो में 55 वर्षीय कमांडेंट रतन सिंह सोनल ने एक बार में 65 पुशअप्स कर दिया है. हैरान करने वाली बात यह है की आईटीबीपी के इस कमांडेंट ने यह कारनामा 17500 फीट की ऊंचाई पर माइनस 30 डिग्री तापमान पर किया है.


एक बार में किए 65 पुशअप्स
ITBP द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में कमांडेंट रतन सिंह लद्दाख की एक बर्फीटी चोटी पर है. जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से 17500 फीट है और वहां का तापमान माइनस 30 डिग्री है. इतनी ऊंचाई और कम तापमान पर रतन सिंह एक बार में 65 पुशअप्स करते हैं तो बेहद आश्चर्यजनक है. आपको बता दें कमांडेंट रतन सिंह की उम्र 55 साल है. उनके इस साहस को देख कर सोशल मीडिया पर लोगों ने दांतो तले उंगली दबा ली है और उनके हौसले को सलाम कर रहे हैं.



कड़ी ट्रेनिंग के लिए जाने जाते हैं ITBP जवान
बता दें, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का गठन सन 1962 में हुआ था. आईटीबीपी के जवानों को सीमा के अलावा नक्सल विरोधी अभियानों समेत अन्य ऑपरेशन में तैनात किया जाता रहा है. आईटीबीपी देश का अग्रणी अर्धसैनिक बल है. इस बल के जवान अपनी कड़ी ट्रेनिंग और व्यावसायिक दक्षता के लिए जाने जाते हैं.


साथ ही किसी भी हालात और चुनौती का मुकाबला करने के लिए हर समय तत्पर रहते हैं. साल भर हिमालय की गोद में बर्फ से ढंकी अग्रिम चौकियों पर रहकर देश की सेवा करना इनका मूल कर्तव्य है, इसलिए इनको ‘हिमवीर’ के नाम भी जाना जाता है.