जम्मू कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन ने कंबाइंड कांपटीटिव मेन्स एग्जाम 2022 के आयोजन की तारीख घोषित कर दी है. जेकेपीएससी ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है जिसमें दी जानकारी के अनुसार इस साल की जेकेपीएससी सीसीई मुख्य परीक्षा का आयोजन 08 मार्च 2022 से किया जाएगा. कमीशन ने परीक्षा का पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किया है. इस शेड्यूल को देखने और परीक्षा के बारे में कोई भी जानकारी विस्तार से पाने के लिए आप जम्मू-कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – jkpsc.nic.in
परीक्षा शेड्यूल –
इस परीक्षा शेड्यूल के बारे में विस्तृत जानकारी पाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, संक्षेप में हम यहां आपको बता रहे हैं. जेकेपीएससी सीसीई मुख्य परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी. पहला सेशन सुबह का होगा जिसकी टाइमिंग होगी सुबह नौ से बारह. दूसरा सेशन दोपहर का होगा जिसकी टाइमिंग होगी दोपहर दो से पांच.
किस तारीख पर कौन सी परीक्षा –
जम्मू-कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन की कंबाइंड कांपटीटिव परीक्षा के पेपरों की तारीख इस प्रकार है.
पेपर 1, निबंध – 08 मार्च 2022
पेपर 2, जनरल स्टडीज वन – 09 मार्च 2022
पेपर 3, जनरल स्टडीज टू – 09 मार्च 2022
पेपर 4, जनरल स्टडीज थ्री – 10 मार्च 2022
पेपर 5 जनरल स्टडीज फोर – 10 मार्च 2022
पेपर 6, ऑप्शनल पेपर वन – 16 मार्च 2022
पेपर 7, ऑप्शनल पेपर टू – 17 मार्च 2022
वैन्यू के संबंध में जानकारी –
परीक्षा कहां पर आयोजित होगी इस संबंध में हर कैंडिडेट को अलग से सूचना दी जाएगी. जिन कैंडिडेट्स ने मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तार से जानकारी पा सकते हैं और नोटिस भी देख सकते हैं. साथ ही यहां क्लिक करके भी जानकारी पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: