Jammu Kashmir News: खराब दृश्यता के कारण बुधवार को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह की उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि यात्रियों को खराब मौसम के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है. गौरतलब है कि यह लगातार दूसरा दिन है जब खराब मौसम और बर्फबारी से उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है.


 सुबह की 8 उड़ाने की गई रद्द
श्रीनगर हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह की आठ उड़ानें रद्द कर दी गयीं जबकि दो खराब दृश्यता के कारण देरी से चल रही हैं. श्रीनगर एयरपोर्ट पर मंगलवार से एक फ्लाइट को छोड़कर कोई भी फ्लाइट लैंड नहीं कर पाई है. हालांकि अधिकारियों ने कहा है कि, "जैसे ही दृश्यता में सुधार होता है, उड़ान संचालन फिर से शुरू कर दिया जाएगा."बता दें कि सभी 42 घरेलू और 2 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें मंगलवार को कम जीवंतता के कारण रद्द कर दी गईं हैं, इन सबके बीच श्रीनगर हवाई अड्डे पर यात्रियों की भारी भीड़ देश भर में covid19 की वृद्धि के कारण चिंता बढ़ा रही है.


हवाई अड्डा पर लोगों की भीड़ बढ़ा रही कोरोना का खतरा


वहीं आनंद कुमार ने कहा, "हवाई अड्डा लोगों से भरा हुआ है, और यहां तक कि हवाई अड्डे की ओर जाने वाली सड़क पर भी ट्रैफिक जाम है.  उड़ान संचालन कब शुरू होगा, इसकी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है, लोग स्थिति की जांच के लिए हवाई अड्डे पर आने के लिए मजबूर हैं." , जो अब श्रीनगर हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं. इस बीच, यातायात विभाग के अधिकारियों ने यात्रियों को बर्फबारी और राजमार्ग पर लगातार बारिश के कारण श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी है.


जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पिछले 24 घंटे में हल्की बारिश और हिमपात
पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की से मध्यम हिमपात / बारिश हुई है. लेकिन अगले 48 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी हिमपात की संभावना बहुत अधिक है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा, "9 जनवरी से कश्मीर घाटी में मौसम में सुधार होना शुरू हो जाएगा."


ये भी पढ़ें


Jammu Coronavirus: जम्मू में कोरोना का विस्फोट, श्रीमाता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के 189 स्टूडेंट्स मिले कोविड-19 पॉजिटिव


Jammu-Kashmir Weather-Pollution Report: जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई परेशानी, मौसम विभाग ने की यहां नहीं जाने की अपील