जम्मू कश्मीर में रात भर चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों (Terriorist) को ढेर कर दिया. पुलिस ने कहा कि पुलवामा के चेवाकलां इलाके में मुठभेड़ के बाद पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के दो आतंकवादी मारे गए. गौरतलब है कि पुलवामा, गांदरबल और हंदवाड़ा जिले में मुठभेड़ को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने बताया कि इलाके में आतंकवाद निरोधी अभियान जारी है


अलग-अलग जगहों पर जैश और लश्कर के दो-दो आतंकवादी मारे गए


पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि, “हमने कल रात 4-5 स्थानों पर संयुक्त अभियान चलाया था, अब तक पुलवामा में जैश के दो आतंकवादी मारे गए हैं, गांदरबल में लश्कर का एक आतंकवादी और हंदवाड़ा में लश्कर का एक आतंकवादी मारा गया है.” आईजीपी ने कहा कि अभी मुठभेड़ जारी हैं और हम अन्य स्थानों पर भी मुठभेड़ के लिए आशान्वित हैं.




सरपंच की हत्या के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ तेज किया अभियान


बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को एक सरपंच की हत्या के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया था. आतंकियों ने निर्दलीय सरपंच शब्बीर अहमद मीर पर रात करीब 8 बजकर 50 मिनट पर अदौरा स्थित उनके आवास के पास गोलियां चलाईं थी. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं क्षेत्र में नागरिकों, (विशेष रूप से हिंदुओं और सिखों) धार्मिक अल्पसंख्यकों की लक्षित हत्याओं के बाद सुरक्षा बलों ने घाटी में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया है. 


ये भी पढ़ें


The Kashmir Files: जम्मू-कश्मीर कोर्ट ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के इस सीन पर लगाई रोक, जानें- किसने की थी शिकायत और क्या है पूरा मामला


Amarnath Yatra 2022: जानें- अमरनाथ यात्रा के लिए कब से शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए उठाए जाएंगे ये कदम