जम्मू एंड कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आज यानी 28 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी. इन पदों पर चयन होने के बाद कैंडिडेट्स की नियुक्ति हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट (HED) में होगी. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों तो आज से जेकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए जम्मू एंड कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफीशिल वेबसाइट का पता है – jkpsc.nic.in


इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 136 पद भरे जाएंगे. आवेदन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म वेबसाइट से लिया जा सकता है. ये भी जान लें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2022 है.


इस तारीख से कर सकेंगे फॉर्म एडिट –


जेकेपीएससी द्वारा इन पदों के बारे में जारी विस्तृत नोटिस के मुताबिक इनके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 जनवरी है जबकि इन्हें एडिट या इनमें किसी प्रकार का बदलाव 29 जनवरी से 31 जनवरी 2022 के मध्य किया जा सकता है. अगर आपके आवेदन पत्र में किसी सुधार की जरूरत हो तो समय सीमा के अंदर कर लें.


शुल्क –


जेकेपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडटे्स को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. याद रहे ये शुल्क सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए है. इसी तरह आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 500 रुपए देने होंगे. इन पदों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने के बाद ही आवेदन करें.


आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें और अगर सभी योग्यताएं पूरी करते हों, तभी अप्लाई करें. नोटिस देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: दिल्ली में प्री-प्राइमरी और प्राइमरी क्लासेस की छुट्टी का एलान, जानें कब तक रहेगा विंटर वैकेशन 


किसी ने पीएचडी किया है तो कोई है BA पास, जानें दिल्ली, यूपी, बिहार राज्य के शिक्षा मंत्रियों ने कितनी की है पढ़ाई