जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग ने कुछ समय पहले असिस्टेंट प्रोफेसर के 136 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए थे. इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 28 दिसंबर 2021 से चल रही है और जल्दी ही आवेदन की अंतिम तारीख भी निकट आ रही है. जेकेपीएससी के इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 27 जनवरी 2022 है. इसलिए योग्य और इच्छुक होने के बावजूद अगर आपने किसी वजह से अब तक अप्लाई न किया हो तो अब ऐसा कर सकते हैं. अंतिम तारीख निकलने के बाद किए गए आवेदन किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किए जाएंगे.


इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं जिसके लिए आपको जम्मू-कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – jkpsc.nic.in


नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक इन पदों के लिए भरे गए एप्लीकेशन में किसी प्रकार का बदलाव यानी इन्हें एडिट 29 जनवरी से 31 जनवरी 2022 के बीच किया जा सकता है. अगर आपके आवेदन पत्र में किसी सुधार की जरूरत हो तो समय सीमा के अंदर कर लें.


योग्यता –


जेकेपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर की डिग्री हो. इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं.  


शुल्क –


इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के कैंडिडटे्स को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 500 रुपए देने होंगे. इन पदों के बारे में विस्तार से जानकारी पाने के लिए इस नोटिस पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Delhi School Closing-Reopening: स्कूल बंद हुए, खुले, फिर बंद, जानिए- 12 मार्च 2020 से अब तक दिल्ली के स्कूल बंद होने और खुलने की पूरी कहानी 


Online Education: हमारे देश में अभी भी 70 प्रतिशत बच्चे नहीं उठा पाते ऑनलाइन एजुकेशन का फायदा, स्टडी में हुए चौंकाने वाले खुलासे