जम्मू और कश्मीर के युवाओं के लिए नौकरी का बढ़िया अवसर सामने आया है. जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रकिया कल यानी 20 दिसंबर 2021 से शुरू हो जाएगी. याद रहे ये पद ऑफर पर हैं. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों तो जम्मू और कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए जेकेपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – jkpsc.nic.in
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से लेक्चरर के कुल साठ पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें चयनित कैंडिडेट्स की पोस्टिंग जम्मू और श्रीनगर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, इनसे संबंधित अस्पताल और सुपर स्पेशियेलिटी हॉस्पिटल्स में होगी.
आवेदन की अंतिम तारीख -
जेकेपीएससी के लेक्चरर पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख है 19 जनवरी 2022 है. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि अंतिम तारीख के पहले फॉर्म भर दें. इसके बाद एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इन पदों पर अभी एक महीने तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी.
केवल यहां के स्थायी निवासी कर सकते हैं आवेदन –
जेकेपीएससी के लेक्चरर पदों के लिए केवल यहां के स्थायी निवासी ही आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स के पास वैलिड डोमिसाइल सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
इन पदों के लिए सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है. जबकि आरक्षित श्रेणी को शुल्क के रूप में 500 रुपए देने होंगे. ये भी याद रहे कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही होंगे जिसके लिए जेकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. विस्तार से जानने के लिए ये नोटिस पढ़ें.
यह भी पढ़ें: