JKPSC Assistant Professor Recruitment 2022: जम्मू कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC Recruitment 2022) ने सहायक प्रोफेसर के पदों पर कुछ समय पहले भर्तियां (JKPSC Assistant Professor Bharti 2022) निकाली थी. इन पदों (JKPSC Assistant Professor Recruitment 2022) पर आवेदन 13 जुलाई से हो रहे हैं और जल्द ही इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ रही है. इसलिए अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखते हों तो और देर न करें. आवेदन खत्म होने में केवल एक हफ्ते का समय बचा है. इन पदों (Jammu Kashmir Sakari Naukri) पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 12 अगस्त 2022 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.
यहां मिलेगी नियुक्ति –
जम्मू-कश्मीर के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों (Jammu-Kashmir Assistant Professor Recruitment 2022) पर चयनित होने पर कैंडिडेट्स को अलग-अलग शहरों के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों और सुपर स्पेशिएलिटी अस्पतालों में नियुक्ति मिलेगी.
ऑनलाइन करें अप्लाई -
जेकेपीएससी के इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको जम्मू-कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफीशिल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jkpsc.nic.in
इस तारीख तक करें एप्लीकेशन एडिट -
जेकेपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के एप्लीकेशन एडिट करने की तारीख 13 से 15 अगस्त 2022 तय की गई है. इस बीच में ही आप आवेदनों में सुधार कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 130 पद भरे जाएंगे.
शुल्क कितना है -
जेकेपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के कैंडिडटे्स को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. इसी तरह आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 500 रुपए देने होंगे. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: