J&K News: आतंकी हमले में मारे गए कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की पत्नी को दी गई सरकारी नौकरी, 5 लाख की आर्थियक सहायता भी मिली
आतंकी हमले में मारे गए कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की पत्नी को प्रशासन ने सरकारी नौकरी दे दी है. बुधवार को भट्ट के परिजनों को प्रशासन ने नियुक्ति पत्र और 5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की.
![J&K News: आतंकी हमले में मारे गए कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की पत्नी को दी गई सरकारी नौकरी, 5 लाख की आर्थियक सहायता भी मिली J&K terrorist attack victim Kashmiri Pandit Rahul Bhatt wife given a job and financial assistance of 5 lakhs. J&K News: आतंकी हमले में मारे गए कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की पत्नी को दी गई सरकारी नौकरी, 5 लाख की आर्थियक सहायता भी मिली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/19/bf06febfe1419eaa58ae8074a1306dbf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू: पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों की गोली का शिकार हुए कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट के परिवार को प्रशासन द्वारा बुधवार को एक नियुक्ति पत्र और पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई. गौरतलब है कि जम्मू के डिविजनल कमिश्नर ने राहुल भट्ट के परिवार को नियुक्ति पत्र और वित्तिय सहायता सौंपी.
भट्ट की पत्नी को दी गई स्कूल में नौकरी
अधिकारियों ने जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने भट की पत्नी मीनाक्षी रैना की अनुकंपा के आधार पर 14,800-47,100 रुपये के वेतनमान के साथ सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवाबाद, जम्मू में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.
गौरतलब है कि राहुल भट्ट के परिजनों ने कहा था कि वे उनका ट्रांसफर चाहते थे. उनकी जान को लेकर खतरे का हवाला देते हुए चदूरा से तबादले को लेकर कई कोशिशें की गई लेकिन प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया था.
राहुल भट्ट की आतंकियों ने गोली मारकर कर दी थी हत्या
बता दें कि राहुल भट को आतंकियों ने 12 मई को बडगाम जिले के चदूरा कस्बे में मार गिराया था. राहुल भट्ट को 2010-11 में जम्मू-कश्मीर में प्रवासियों के लिए विशेष रोजगार पैकेज के तहत क्लर्क की नौकरी मिली थी. वहीं राहुल भट्ट की हत्या से आक्रोशित पीएम विशेष रोजगार पैकेज के तहत तैनात कश्मीरी पंडितों का प्रदर्शन लगातार जारी है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भट्ट की पत्नी ने कई बार उनके तबादले की अपील करते हुए अधिकारियों से मुलाकात भी की थी लेकिन इस बाबत कोई कदम नहीं उठाए गए. वहीं राहुल भटट् हत्याकांड के बाद से कई कर्मचारी दफ्तर नहीं गए हैं. उनका कहना है कि वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)