J&K Weekly Weather Forecast: जम्मू-कश्मीर में इस हफ्ते कई दिनों तक हो सकती है बारिश, जानें- क्या है मौसम विभाग का अनुमान
Jammu-Kashmir Weekly Weather Update: श्रीनगर में सोमवार को अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है.
Jammu-Kashmir Weekly Weather and Pollution Report: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में इस हफ्ते ज्यादातर आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. साथ ही बीच-बीच में बारिश भी हो सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार पिछले कुछ दिनों से मौसम में हुए इस बदलाव की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. कश्मीर संभाग में बारिश के ज्यादा आसार हैं तो वहीं जम्मू में भी बादल छाए रहेंगे. ऐसे में फिलहाल गर्मी के प्रकोप से थोड़ी राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को देखते हुए चेतावनी जारी की है.
इस हफ्ते कश्मीर संभाग में हो सकती है बारिश
श्रीनगर में सोमवार को अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. मंगलवार और बुधवार को मौसम साफ रहेगा. इसके बाद फिर पूरे हफ्ते हल्के बादल छाए रहेंगे. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 17 है. इस हफ्ते एक्यूआई इसी श्रेणी में रहने के आसार हैं.
वहीं गुलमर्ग में सोमवार को अधिकतम तापमान 9 और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां बुधवार को सिर्फ मौसम साफ रहने की संभावना है. इसके बाद पूरे हफ्ते आसमान में बादल छाए रहेंगे. 25, 26, 28 और 29 अप्रैल को बारिश के आसार हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 13 और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. गुलमर्ग में एक्यूआई अच्छा श्रेणी में 37 है. इस हफ्ते इसी श्रेणी में रहने का अनुमान है. कश्मीर संभाग के ज्यादातर जगहों पर मौसम और एक्यूआई ऐसा ही रहने वाला है.
जम्मू संभाग में ऐसा रहेगा मौसम
जम्मू में सोमवार को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार और गुरुवार को आसमान में हल्के बादल दिख सकते हैं. इसके अलावा पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 35 है. इस हफ्ते इसी श्रेणी में रहने के आसार हैं.
कटड़ा में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मंगलवार, बुधवार और रविवार को मौसम साफ रहेगा. इसके अलावा पूरे हफ्ते आसमान में बादल छाए रहेंगे. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 12 है. इस हफ्ते इसी श्रेणी में ही रहने की संभावना है. जम्मू संभाग के ज्यादातर जिलों में मौसम और एक्यूआई इसी तरह का रहेगा.
ये भी पढ़ें-