Jammu Kashmir Weather Update: जम्मू कश्मीर में मौसम का मिजाज बदल रहा है. अगले 24 घंटे में यहां बादल छाए रहेंगे. वहीं कई जगहों पर हल्की बारिश की भी संभावना बनी हुई है. सोमवार को भी आसमान में बादल छाए रहे थे और कई जगहों पर गरज के साथ छींटे भी पड़े थे. वहीं मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर में मौसम को लेकर आगे भी बदलाव देखने को मिलेगा.
जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों में कितना रहा तापमान
बता दें कि मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा है कि, "अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर बारिश के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है." वहीं तापमान की बात करे तो श्रीनगर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 5.8 और गुलमर्ग में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दूसरी तरफ लद्दाख में द्रास में 2.6, लेह में 4.6 और कारगिल में 6.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.इस बीच, जम्मू में न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री, कटरा में 22.6, बटोटे में 17.3, बनिहाल में 14 और भद्रवाह में 11.7 डिग्री दर्ज किया गया.
जम्मू में अगले दो दिन मौसम रहेगा साफ
वहीं जम्मू में बुधवार और गुरुवार को मौसम साफ रहेगा. इसके बाद हफ्ते के अंत तक आंशिक बादल नजर आएंगे. वहीं सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 99 है. इस हफ्ते इसी श्रेणी में रहने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें