Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में विशेष दर्जा बहाल करने को लेकर केंद्र और निर्वाचित प्रतिनिधियों के बीच बातचीत की मांग करने वाले प्रस्ताव को लेकर बुधवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान विधानसभा में 'जय श्री राम' का नारा लगाया गया. इस प्रस्ताव के खिलाफ बीजेपी के सदस्य वेल में आ गए और प्रस्ताव की कॉपियां फाड़ दीं. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई जिसके बाद कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई.
नेशनल कॉन्फ्रेंस और बीजेपी के विधायकों के बीच जुबानी जंग देखी गई. इस दौरान विपक्षी बीजेपी ने कई बार 'जय श्री राम', 'अगस्त 5 जिंदाबाद', 'वंदे मातरम', 'एंटी नेशनल एजेंडा नहीं चलेगा', 'एंटी जम्मू एजेंडा नहीं चलेगा', 'पाकिस्तानी एजेंडा नहीं चलेगा' और 'स्पीकर हाय-हाय' के नारे लगाए गए.
बीजेपी ने स्पीकर पर लगाए गंभीर आरोप
विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने कहा कि हमने स्पीकर को यह सूचित किया था कि आपने कल मंत्रियों की बैठक बुलाई और खुद यह प्रस्ताव तैयार किया. बीजेपी विधायक शाम लाल शर्मा ने कहा कि प्रस्ताव गेस्ट हाउस में स्पीकर की मिलीभगत से तैयार किया गया है. अनुच्छेद 370 के खिलाफ विधानसभा में जनादेश मिला था क्योंकि हमें 26 प्रतिशत वोट मिला था और नेशनल कॉन्फ्रेंस को 23 प्रतिशत वोट मिले थे. शाम लाल शर्मा ने कहा कि स्पीकर को स्वतंत्र रूप से काम करना चाहिए लेकिन वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता के रूप में काम कर रहे हैं.
प्रस्ताव में संवैधानिक गारंटी को लेकर कही गई है यह बात
हालांकि यह प्रस्ताव वाइस वोट से पारित हो गया जिस दौरान बीजेपी के सदस्य हंगामा करते रहे. डिप्टी सीएम सुरेंद्र चौधरी जम्मू-कश्माीर को विशेष दर्जा बहाल करने वाले प्रस्ताव को लेकर आए थे जिसे 5अगस्त 2019 को केंद्र सरकार की तरफ से वापस ले लिया गया था. इस प्रस्ताव में यह कहा गया है कि विधानसभा विशेष दर्जे और संवैधानिक गारंटी के महत्व की पुष्टि करती है जो जम्मू-कश्मीर के लोगों की पहचान, संस्कृति और अधिकारों की रक्षा करती है.
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 हटाने के खिलाफ हंगामा, BJP ने प्रस्ताव की कॉपी फाड़ हवा में फेंकी