Jammu Kashmir: आतंकी हमले में जयपुर का कपल घायल, फारूक अब्दुल्ला बोले- 'किसी पर उंगली उठाने से पहले...'
Srinagar Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में गोलीबारी में जयपुर के एक पति-पत्नी को गोली लगी है. इस घटना के बाद उनके पिता ने केंद्र सरकार से खास अपील की है. फारूक अब्दुल्ला ने मामले की जांच की मांग की है.
![Jammu Kashmir: आतंकी हमले में जयपुर का कपल घायल, फारूक अब्दुल्ला बोले- 'किसी पर उंगली उठाने से पहले...' jaipur couple injured in terror attack in Jammu Kashmir srinagar farooq abdullah reacts on incident Jammu Kashmir: आतंकी हमले में जयपुर का कपल घायल, फारूक अब्दुल्ला बोले- 'किसी पर उंगली उठाने से पहले...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/19/494007a7560768b22a31b689ac2a08381716105613653490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में बीजेपी कार्यकर्ता एजाज अहमद शेख ( Aijaz Ahmad Sheikh) की मौत हो गई जबकि जयपुर का एक शादीशुदा जोड़ा घायल हो गया. पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने सरकार से अपील की है कि उन्हें श्रीनगर (Srinagar) से दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS) ले जाया जाए और वहां उन्हें बेहतर मेडिकल सुविधाएं दी जाए.
वहीं, एजाज शेख के भाई का भी बयान आया है और उसका कहना है कि हमें नहीं पता कि कहां से अचानक शूटर आया और उसने गोली चला दी. उधर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने मामले की जांच की मांग की है.
घटना में जयपुर की फरहा और उसके पति तबरेज को गोली लगी है. तबरेज के पिता असलम खान ने कहा, ''मेरे सबसे छोटे बेटे को गोली लगी है जो कि अपनी पत्नी के साथ 13 मई को कश्मीर गया था. जब वे होटल जा रहे थे तभी दो लोग मोटरबाइक से आए और उनपर गोली चला दी. दोनों घायल हो गए. मैं सरकार से अपील करता हूं कि उन्हें श्रीनगर से दिल्ली एम्स ले जाया जाए और बेहतर मेडिकल सुविधाएं दे.''
#WATCH | A man shot dead and a couple shot at by terrorists in two different incidents in Shopian and Anantnag yesterday | JKNC Chief Farooq Abdullah says, "Terrorism still exists here...no matter which party member he (BJP leader and ex-Sarpanch Aijaz Ahmad Sheikh) belonged to,… pic.twitter.com/96C7s0AQ9X
— ANI (@ANI) May 19, 2024
बीजेपी ने घटना के लिए डीसी को बताया जिम्मेदार
मामले में बीजेपी प्रवक्ता अलताफ ठाकुर ने कहा, ''य़ह दुखद है कि पर्यटकों पर हमला हो रहा है और बीजेपी के एक कार्यकर्ता एजाज अहमद की मौत हो गई है. श्रीनगर में भारी वोटिंग से पाकिस्तान और आतंकवादी परेशान है. आज कश्मीरी वोट करना चाहता है और उन्होंने आतंकवाद को नकार दिया है. वे मुख्यधारा की राजनीति का हिस्सा बनना चाहते हैं. कुछ दिन पहले बीजेपी ने डीसी को लिखा था कि एजाज को खतरा है और उसे घर देने की अपील की थी लेकिन डीसी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. इस मामले में डीसी पूरी तरह से जिम्मेदार है.''
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Victim's father Aslam Khan says, "My younger son (along with his wife) went (to J&K) on May 13. They went on tour. When they were going to a hotel, two people came on a motorbike and opened fire on them... Both of them got injured... I request the… https://t.co/CkIlrmW7GT pic.twitter.com/Mo0mI434i9
— ANI (@ANI) May 19, 2024
फारूक अब्दुल्ला ने की जांच की मांग
उधर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आतंकवाद यहां अभी भी मौजूद है. एजाज शेख किस पार्टी से ताल्लुक रखता है इससे फर्क नहीं पड़ता. किसी पर उंगली उठाने से पहले इस मामले की जांच की जानी चाहिए कि यह हमला आतंकवादियों ने किया या आम नागरिक ने. पहलगाम में भी पर्यटकों पर हमला किया गया है. यह त्रासदीपूर्ण है. यह हमारी पर्यटन इंडस्ट्री को प्रभावित कर रहा है.''
एजाज के रिश्तेदार ने दिया घटना का ब्यौरा
वहीं, एजाज शेख के रिश्तेदार इरफान शेख ने कहा, ''रात करीब 10 बजे हमने शूटिंग की आवाज सुनी लेकिन हमें नहीं पता था कि आवाज कहां से आई. 10-15 मिनट बाद उसकी मां ने कहा कि एजाज को किसी ने गोली मार दी है. हमें नहीं पता कि शूटर कहां से आया था और कहां चला गया. पुलिस और आर्मी आई. और हम उसे अस्पताल ले गए. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.''
य़े भी पढ़ें- BJP नेताओं की गुप्त बैठक में तैयार हुई नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने की रणनीति, उमर अब्दुल्ला का बड़ा दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)