Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में बीजेपी कार्यकर्ता एजाज अहमद शेख ( Aijaz Ahmad Sheikh) की मौत हो गई जबकि जयपुर का एक शादीशुदा जोड़ा घायल हो गया. पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने सरकार से अपील की है कि उन्हें श्रीनगर (Srinagar) से दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS) ले जाया जाए और वहां उन्हें बेहतर मेडिकल सुविधाएं दी जाए.
वहीं, एजाज शेख के भाई का भी बयान आया है और उसका कहना है कि हमें नहीं पता कि कहां से अचानक शूटर आया और उसने गोली चला दी. उधर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने मामले की जांच की मांग की है.
घटना में जयपुर की फरहा और उसके पति तबरेज को गोली लगी है. तबरेज के पिता असलम खान ने कहा, ''मेरे सबसे छोटे बेटे को गोली लगी है जो कि अपनी पत्नी के साथ 13 मई को कश्मीर गया था. जब वे होटल जा रहे थे तभी दो लोग मोटरबाइक से आए और उनपर गोली चला दी. दोनों घायल हो गए. मैं सरकार से अपील करता हूं कि उन्हें श्रीनगर से दिल्ली एम्स ले जाया जाए और बेहतर मेडिकल सुविधाएं दे.''
बीजेपी ने घटना के लिए डीसी को बताया जिम्मेदार
मामले में बीजेपी प्रवक्ता अलताफ ठाकुर ने कहा, ''य़ह दुखद है कि पर्यटकों पर हमला हो रहा है और बीजेपी के एक कार्यकर्ता एजाज अहमद की मौत हो गई है. श्रीनगर में भारी वोटिंग से पाकिस्तान और आतंकवादी परेशान है. आज कश्मीरी वोट करना चाहता है और उन्होंने आतंकवाद को नकार दिया है. वे मुख्यधारा की राजनीति का हिस्सा बनना चाहते हैं. कुछ दिन पहले बीजेपी ने डीसी को लिखा था कि एजाज को खतरा है और उसे घर देने की अपील की थी लेकिन डीसी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. इस मामले में डीसी पूरी तरह से जिम्मेदार है.''
फारूक अब्दुल्ला ने की जांच की मांग
उधर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आतंकवाद यहां अभी भी मौजूद है. एजाज शेख किस पार्टी से ताल्लुक रखता है इससे फर्क नहीं पड़ता. किसी पर उंगली उठाने से पहले इस मामले की जांच की जानी चाहिए कि यह हमला आतंकवादियों ने किया या आम नागरिक ने. पहलगाम में भी पर्यटकों पर हमला किया गया है. यह त्रासदीपूर्ण है. यह हमारी पर्यटन इंडस्ट्री को प्रभावित कर रहा है.''
एजाज के रिश्तेदार ने दिया घटना का ब्यौरा
वहीं, एजाज शेख के रिश्तेदार इरफान शेख ने कहा, ''रात करीब 10 बजे हमने शूटिंग की आवाज सुनी लेकिन हमें नहीं पता था कि आवाज कहां से आई. 10-15 मिनट बाद उसकी मां ने कहा कि एजाज को किसी ने गोली मार दी है. हमें नहीं पता कि शूटर कहां से आया था और कहां चला गया. पुलिस और आर्मी आई. और हम उसे अस्पताल ले गए. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.''
य़े भी पढ़ें- BJP नेताओं की गुप्त बैठक में तैयार हुई नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने की रणनीति, उमर अब्दुल्ला का बड़ा दावा