Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,253 नए मामले सामने आए और सात मरीजों की मौत हो गयी. अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 3,97,202 हो गए और मृतकों की संख्या 4,605 पर पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि रविवार को जम्मू संभाग में 1,754 और कश्मीर संभाग में 4,499 नए मामले सामने आए. 


श्रीनगर में सबसे अधिक मामले
अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 1,464 नये मामले सामने आये जबकि जम्मू जिले में 1,075 नये मरीजों का पता चला. अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित क्षेत्र में अभी कोविड-19 के 42,866 सक्रिय मरीज हैं जबकि अब तक 3,49,731 लोग संकमण से ठीक हो चुके हैं.


देशभर का कोविड अपडेट
बता दें कि देशभर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कई राज्यों में मामले अधिक आ रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,06,064 नए मामले आए, 2,43,495 मरीज ठीक हुए और 439 लोगों की कोरोना से मौत हुई. सक्रिय मामलों की संख्या 22,49,335 हो गई है. देश में अब तक कोरोना से 4,89,848 लोगों की मौत हो चुकी है. देशभर में अबतक कोरोना वायरस वैक्सीन की 1,62,26,07,516 डोज लगाई जा चुकी है.


ये भी पढ़ें:


Delhi News: दिल्ली में ऐतिहासिक पेड़ को बचाने के लिए लोग कर रहें हैं 24 घंटे निगरानी, जानिए क्या है पूरा मामला


Schools Re-opening in Maharashtra: आज से खुल रहे हैं महाराष्ट्र में स्कूल, जानिए क्या हैं कोविड गाइडलाइंस और किन बातों का रखना होगा ध्यान