डोडा: गहरी खाई में गिरा वाहन, 2 लोगों की दर्दनाक मौत, तीन घायल
Doda Accident News: डोडा जिले में एक मालवाहक वाहन के खहरी खाई में गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
Jammu and Kashmir Accident News: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात एक बड़ा हादसा हो गया. एक मालवाहक वाहन सड़क से फिसलकर एक गहरी खाई में गिर गया. जिससे दो लोगों की मौत हो गई और जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी है.
पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना पहाड़ी गंदोह इलाके में बतरा गांव के पास हुई. दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 20 वर्षीय शकील अहमद और 18 वर्षीय मोहम्मद सैयाम ने दम तोड़ दिया.
सितंबर माह में भी हुआ था हादसा
इससे पहले सितंबर माह में डोडा जिले में एक कार सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी थी. दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों की पहचान छीरा निवासी अजय कुमार और जगोटे निवासी रणजीत सिंह के रूप में हुई थी. अजय और रणजीत कार से थाथरी से छीरा इलाके की ओर जा रहे थे. इस दौरान नंदना गांव के निकट हादसे का शिकार हो गए.
इसके अलावा सितंबर माह में हीं डोडा जिले में चिनाब नदी में कार गिरने की घटना सामने आई थी. इस घटना में एक युवती समेत दो लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा एक अन्य युवती इकरा बानो घायल हो गई थी. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मरने वालों की पहचान भेल्ला निवासी 17 वर्षीय सुमैया तबस्सुम, सरूर द्राबशाल निवासी 35 वर्षीय इमरान हुसैन के रूप में हुई थी. वहीं घायल इकरा बानों भी सरूर द्राबशाल की रहने वाली हैं.
सभी लोग कार में सवार होकर किश्तवाड़ जिले के द्राबशाला गांव जा रहे थे. इस दौरान उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई लुढकते हुए चिनाब दरिया में जा गिरी. सूचना मिलते ही बचाव अभियान शुरू किया गया. इस दौरान सुमैया तबस्सुम और इमरान हुसैन मृत पाए गए. वहीं इकरा बानों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया.
यह भी पढ़ें: 'राव नरबीर सिंह से कोई नहीं बचा सकता', CM नायब सैनी के मंत्री ने क्यों दी अधिकारियों को चेतावनी?