जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में हादसा, वाहन के नदी में गिरने से चार लोगों की मौत
Jammu Kashmir Accident: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक वाहन सड़क से फिसलकर नदी में गिर गया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई. दो लोग लापता हैं. बचाव अभियान जारी है.
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर नदी में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पद्दार इलाके में हुई दुर्घटना के बाद चालक समेत दो लोग लापता हैं. उन्होंने कहा कि बचाव अभियान जारी है.
उधमपुर से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह जानकर दुख हुआ कि वाहन में सवार चार यात्री मृत पाए गए हैं. चालक सहित दो अन्य व्यक्तियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. शोकसंतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.’’
मंत्री ने कहा कि उन्होंने दुर्घटना की रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद किश्तवाड़ के उपायुक्त राजेश कुमार शवन से संपर्क किया. उन्होंने कहा, ‘‘बचाव दल काम कर रहा है. मैं पल-पल की जानकारी ले रहा हूं.’’
बांदीपोरा में भी हादसा
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को सेना का ट्रक खाई में गिरने से राजस्थान के दो जवानों की मौत हो गई. जवानों की पहचान नागौर के निवासी हवलदार हरिराम और बहरोड़ के रहने वाले लांस नायक नीतीश कुमार के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें: कश्मीर में कड़ाके की ठंड, घाटी में पारा शुन्य से नीच श्रीनगर में कई उड़ानें रद्द