Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है. जम्मू् कश्मीर में प्रवेश के लिए अब आपको कोरोना टेस्ट करवाना होगा. प्रशासन ने तय किया है कि जो भी यात्री सड़क मार्ग से यहां आएंगे उनका रेपिड एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा. यह टेस्ट लखनपुर में होगा. बिना टेस्ट कराए किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा. बता दें कि लखनपुर पंजाब से जम्मू कश्मीर जाने का प्रवेश द्वार है. 


33 प्रतिशत का आरटीपीसीआर टेस्ट
प्रशासन ने कहा है कि राज्य में प्रवेश लेने वाले कम से कम 33 प्रतिशत लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा. कठुआ के डिप्टी कमिश्नर राहुल यादव नें ये जानकारी दी. बता दें कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने राज्य में दस्तक दे दी है. मंगलवार को राज्य में ओमिक्रोन के तीन मामले सामने आए. तीनों मरीज अब ठीक हो चुके हैं. उन सभी के संपर्क में आए लोगों की पहचान करके सभी का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. 


टेस्ट बढ़ाए जाएंगे
देशभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए जम्मू कश्मीर प्रशासन भी अब करोना की जांच की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रहा है. लोगों को कोविड अनुरुप व्यवहार करने, मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने और हाथ साफ करते रहने की सलाह लगातार दी जा रही है. इसका पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है.


इस वजह से हो रही देरी
ओमिक्रोन को फैलने से रोकने के लिए राज्य में कई कदम उठाए जा रहे हैं. बता दें कि जम्मू कश्मीर में अभी जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा नहीं है इसकी वजह से राज्य में ओमिक्रोन के मामलों की पहचान करने में देरी हो रही है. इन 3 ओमिक्रोन के मामलों का सैंपल 30 नवंबर को ही लिया गया था. रिपोर्ट आने में 20-25 दिन का समय लग जा रहा है. बता दें कि जम्मू कश्मीर में अभी तक साढ़े चार हजार से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.


ये भी पढ़ें:


JK Weather Update: जम्मू कश्मीर में जारी रहेगा कड़ाके की ठंड, जानें श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम सहित अन्य शहरों के मौसम का हाल


Bihar Corona Update: 24 घंटे में कोरोना वायरस के मिले 09 नए केस, जानें- स्वास्थ्य मंत्री ने तैयारी और व्यवस्थाओं पर क्या कहा