Jammu-Kashmir News: जम्मू में खराब मौसम के दौरान आने वाली प्राकृतिक आपदाओं और भूकंप जैसे खतरों के दौरान विभिन्न विभागों में बचाव के लिए समन्वय बैठाने और आम लोगों को इन आपदाओं से बचाने के तरीके सिखाने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रशासन अब आम लोगों को इन प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए भी तैयार कर रहा है. जम्मू कश्मीर भूकंप को नापने वाले पैमाने सीस्मिक जोन पांच में आता है. ऐसे में जम्मू-कश्मीर प्रशासन किसी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए लोगो को न केवल भूकंप से बचाने के तरीके सिखाएगी बल्कि बाढ़ और भूस्खलन जैसी स्थितियों में किस तरह से जान और माल का बचाव किया जा सके इसका भी तरीका अब प्रशासन आम लोगों को सिखाएगा.


मॉक ड्रिल की गई
जम्मू के बहु फोर्ट पर प्रशासन द्वारा किसी आपदा की स्थिति से निपटने के तरीकों की मॉक ड्रिल की गई. इस मॉक ड्रिल में स्कूली बच्चों और एनसीसी कैडेट्स को प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के तरीके सिखाए गए. इस मॉक ड्रिल को कराने का प्रशासन का एक मकसद यह भी है कि किसी आपदा की स्थिति में विभिन्न विभाग किस तरह आपस में समन्वय से काम करें.


हर जिले में होगी मॉक ड्रिल
इस मॉक ड्रिल में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग, दमकल विभाग, पुलिस और प्रशासन समेत तमाम उन विभागों ने हिस्सा लिया जो किसी आपदा की स्थिति में फर्स्ट रिएक्टर के तौर पर काम करते हैं. जम्मू कश्मीर प्रशासन का दावा है कि आने वाले दिनों में इस तरह की मॉक एक्सरसाइज प्रदेश के हर जिले में करवाई जाएगी.


ये भी पढ़ें:


Delhi Kathmandu Bus Service: दिल्ली से काठमांडू जाने के लिए बस सेवा फिर शुरू, यात्रा करने से पहले जान लें नियम


Chhattisgarh News: कोरबा जिले में पहुंचा 43 हाथियों का दल, वन विभाग दिन-रात कर रहा पहरेदारी