Jammu and Kashmir News: जम्मू- कश्मीर से अनुच्छेद 370 साल 2019 में पांच अगस्त को निरस्त कर दिया गया था. इसके बाद यहां तब से लेकर अब तक करीब 96 आम नागरिकों की हत्या हुई है. वहीं इस अवधि में कुल 366 आतंकी भी ढेर हुए हैं. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में इसकी जानकारी दी. 


कोई कश्मीरी पंडित नहीं हुआ विस्थापित
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में यह भी बताया कि अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद कोई भी कश्मीरी पंडित या हिंदू घाटी से विस्थापित नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, "हाल ही में कश्मीर में रह चुके कुछ कश्मीरी पंडित परिवार, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं, जम्मू क्षेत्र में चले गए हैं. ये परिवार सरकारी कर्मचारियों के हैं. जिनमें से कई परिवार कर्मचारियों की आवाजाही के भाग के रूप में और शैक्षणिक संस्थानों में शीतकालीन अवकाश के चलते सर्दियों में जम्मू चले जाते हैं."


5 अगस्त 2019 को हुआ था निरस्त
गौरतलब है कि पांच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया गया था. नित्यानंद राय ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर में कुल 96 आम लोगों की हत्या हुई है. वहीं पांच अगस्त 2019 से अब तक कुल 366 आतंकवादियों को भी ढेर किया गया है. 


ये भी पढ़ें


अजब-गजब: चार महीने बाद 'प्रकट' हुई बेटी तो चौंके घरवाले, मरा हुआ समझकर कर चुके थे अंतिम संस्कार, जानें पूरा मामला


Gopalganj News: काम में व्यस्त थी मां, 40 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ गई बेटी, दो युवकों ने जान पर खेलकर बचाई जिंदगी