Amarnath Yatra 2022: दो साल बाद फिर इस दिन से शुरू होने जा रही है अमरनाथ यात्रा, जानिए- इस बार क्या होगा सबसे जरूरी
Amarnath Yatra 2022: यात्रा के दौरान सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी होगा. यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अप्रैल से शुरू होगा और एक दिन में 20 हजार लोग ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
Amarnath Yatra 2022: दो साल बाद अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2022) फिर से शुरू होने जा रही है. इसके लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (Shri Amarnath Shrine Board) ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. यात्रा कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो साल से बंद थी. अब यह यात्रा 30 जून से शुरू होने जा रही है. 43 दिन तक बाबा बर्फानी के दर्शन होंगे. यह यात्रा 43 दिन तक जारी रहेगी और रक्षाबंधन तक चलेगी. यात्रा के लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी.
कबसे शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
यात्रा शुरू होने की जानकारी जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यालय ने दी. यात्रा के दौरान सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी होगा. यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अप्रैल से शुरू होगा और एक दिन में 20 हजार लोग ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने हाल ही में यह बात कही थी.
आरएफआईडी आधारित ट्रैकिंग की जाएगी
श्राइन बोर्ड ने अप्रैल से ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का पंजीकरण शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा कि दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र के तीर्थस्थल में तीर्थयात्रियों की आवाजाही के लिए आरएफआईडी आधारित ट्रैकिंग की जाएगी.
सुरक्षा के होंगे खास इंतजाम
इससे पहले एसएएसबी के सीईओ राहुल सिंह ने कहा था कि अमरनाथ तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने इस साल की तीर्थ यात्रा के दौरान वाहनों और तीर्थयात्रियों की आवाजाही पर नजर रखने को लेकर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन का उपयोग करने का निर्णय लिया है.
UP Assembly News: यूपी में आज नए विधायकों का शपथ ग्रहण, सुबह 11 बजे CM योगी आदित्यनाथ भी लेंगे शपथ