Amarnath Yatra 2022: खराब मौसम के चलते पहलगाम और बालटाल से अमरनाथ यात्रा पर लगी रोक, जानें- प्रशासन ने क्या कहा?
Amarnath Yatri on Mehbooba Mufti: अमरनाथ पर आए यात्रियों ने महबूबा मुफ्ती के राजनीतिक बयान की निंदा करते हुए कहा है कि ये आस्था का मामला है जो उन्हें यात्रा पर लाता है ना की किसी राजनीतिक मकसद से.
Pahalgam: अमरनाथ यात्रा को खराब मौसम (Amarnath Yatra 2022) के चलते बालटाल (Baltal) और पहलगाम (Pahalgam) दोनों जगहों से फिलहाल रोक दिया गया है. बावजूद इसके इस यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है. वहीं यात्रियों ने अमरनाथ यात्रा पर महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) के राजनीतिक बयान की निंदा करते हुए कहा है कि ये आस्था का मामला है जो उन्हें यात्रा पर लाता है ना की किसी राजनीतिक मकसद से.
महबूबी मुफ्ती ने लगाया बीजेपी पर आरोप
दरअसल पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बीते बुधवार को केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, वो एक समिति द्वारा सिफारिश की गई संख्या से कहीं अधिक श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति देकर अमरानाथ यात्रा को ‘‘राजनीतिक मुद्दा’’बना रहे है. उन्होंने ये भी कहा था कि, पर्यावरण की परिस्थितियां एक दिन में अमरनाथ में पांच हजार से ज्यादा श्रद्धालओं को पवित्र गुफा के दर्शन करने की अनुमति नहीं देती.
Amarnath Yatra: महबूबा मुफ्ती का आरोप- BJP ने अमरनाथ यात्रा को राजनीतिक मुद्दा बनाया
ज्यादा यात्रियों से हुई बादल फटने की घटना - मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा था कि, अमरनाथ की पवित्र गुफा में एक दिन में हजारों लोगों को भेजा जा रहा हैं, जिसकी वजह से बादल फटने की घटना हुई. पीडीपी प्रमुख ने ये आरोप भी लगाया कि, बादल फटने की घटना में मरने वालों की वास्तविक संख्या को प्रशासन ने छुपाया है औऱ वो ऐसा क्यों कर रहे हैं हमें नहीं पता.
बताते चले कि फिलहाल खराब मौसम की वजह से बालटाल और पहलगाम दोनों ही जगहों से अमरनाथ यात्रा पर रोक लगा दी गई है. वहीं प्रशासन के मुताबिक अगली सूचना तक यात्रा रुकी रहेगी.
Jammu Kashmir News: कश्मीर, आतंकवाद, पाकिस्तान...फारूक अब्दुल्ला ने सरकार को दी ये नसीहत