(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Happy Holi 2022: जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों ने नाचते-गाते खेली होली, गले लगाकर दी शुभकामनाएं
Happy Holi: देशभर में होली को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. होली के मौके पर जम्मू-कश्मीर के जवानों ने भी होली खेली है. इस बीच जवानों ने जमकर डांस किया और एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.
Holi 2022: देश में होली का खुमार देशवासियों पर चढ़ चुका है. देश के तमाम जगहों पर होली को लेकर धूम मची हुई है. रंगों का ये त्यौहार भारत के लोगों के लिए इस बार इसलिए भी खुशियों भरा है क्योंकी देश में कोरोना को लेकर जगह-जगह प्रतिबंध लगे हुए थे. कोरोना के मामले कम होने के बाद लगभग बंदिशों को कम कर दिया गया है. इसलिए लोग होली को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों ने खेली होली
जब देशभर में धूमधाम से होली मनाई जा रही है तो रंगों के इस त्योहार में सेना के जवान भी क्यों पीछे रहें. जम्मू-कश्मीर के सैनिक भी इस त्योहार की खुशियों में डूब चुके हैं. जम्मू-कश्मीर में यहां के जवानों ने जमकर होली खेली है. होली के जश्न में सेना के जवानों ने जमकर मस्ती की और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. होली खेलने के दौरान जवानों ने जमकर डांस किया और एक दूसरे से गले भी मिले. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के बोनियार, बारामूला जिले के स्थानीय लोग जम्मू और कश्मीर में जिले के दूरदराज के इलाकों में भारतीय सेना के जवानों के साथ नृत्य करते हैं और जमकर होली मनाते हैं.
होली के मौके पर बीएसएफ ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं
होली के मौके पर बीएसएफ ने ट्वीट कर सभी को होली की शुभकामनाएं दी है, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल और समस्त सीमा प्रहरियों की ओर से सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. सीमा सुरक्षा बल- सर्वदा सतर्क"
देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने दी होली की शुभकामनाएं
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होली के मौके पर सभी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए."
ये भी पढ़ें-