Jammu Kashmir Election: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव में देरी पर फारूक अब्दुल्ला का तंज, बोले- 'वन नेशन वन इलेक्शन...'
Jammu-Kashmir Lok Sabha Date: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा का चुनाव लोकसभा चुनाव के बाद होगा. जिसको लेकर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आप जम्मू-कश्मीर को क्यों नकार रहे हैं? मुझे दुख हुआ.
Jammu-Kashmir Lok Sabha Election Date 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज यानी शनिवार (16 मार्च) को तारीखों का ऐलान कर दिया. 543 सीटों के लिए चुनाव सात फेज में होगा. पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को और आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को होगी और 4 जून को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे, लेकिन चुनाव आयोग ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव लोकसभा के बाद होंगे.
लोकसभा चुनाव के साथ ही चार राज्यों में विधानसभा के चुनाव भी होने हैं. अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा में चुनाव की तारीख सामने आ चुकी है. ओडिशा में विधानसभा चुनाव 4 चरण में होंगे. 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होंगे. आंध्र प्रदेश में 13 मई को मतदान होंगे. सिक्किम में 19 अप्रैल को मतदान होंगे. अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को मतदान होंगे. सभी चुनावों के नतीजे 4 जून को जारी होंगे.
VIDEO | "I feel sad, really sad. On one side the government says we want 'One Nation, One Election', here was an opportunity...four states are going for both parliamentary election and state elections. Why you are denying Jammu and Kashmir people the right to choose their own… pic.twitter.com/2qZTAq7at6
— Press Trust of India (@PTI_News) March 16, 2024
फारूक अब्दुल्ला ने क्या कहा?
चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के बाद होंगे. इस पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और जेकेएनसी नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे दुख है, वास्तव में दुख है. एक तरफ सरकार कहती है कि हम 'एक राष्ट्र एक चुनाव' चाहते हैं. यहां एक अवसर था. चार राज्यों में संसदीय चुनाव और राज्य चुनाव दोनों हो रहे हैं. आप जम्मू-कश्मीर को क्यों नकार रहे हैं, लोगों को अपनी सरकार चुनने का अधिकार?
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और जेकेएनसी नेता फारूक अब्दुल्ला का कहना है कि लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की जाएगी.
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग कब होगी?
जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई और पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को होगी. हर चरण में एक-एक सीट पर वोटिंग होगी. चार जून को नतीजे आएंगे. जम्मू-कश्मीर में लोकसभा की कुल पांच सीटें हैं.
पांचवें चरण में कहां-कहां होगी वोटिंग?
पांचवें चरण में लोकसभा चुनाव बिहार की 5, झारखंड की 3, महाराष्ट्र की 13, ओडिशा की 5, यूपी की 14, पश्चिम बंगाल की 7, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 1-1 सीट पर होगा.
ये भी पढ़ें: jammu kashmir: जम्मू कश्मीर में कब होंगे विधानसभा चुनाव? मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया