'...तभी राहुल-प्रियंका गांधी बर्फ के गोलों से खेल सकते हैं, J&K का जिक्र कर बोले अनुराग ठाकुर
Jammu Kashmir Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि J&K का राज्य का दर्जा बहाल करना देश के सभी नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी है. इसी पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी.
Jammu Kashmir Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने को लेकर राहुल गांधी के बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने गुरुवार (5 सितंबर) को कहा कि यहां की जनता में खुशी है, तभी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बर्फ के गोलों से खेल सकते हैं.
किश्तवाड़ में मीडिया से बातचीत में अनुराग ठाकुर ने कहा, "गृह मंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि विधानसभा के चुनाव होते ही पूर्ण राज्य का दर्ज़ा जम्मू-कश्मीर को दिया जाएगा. यहां की जनता में खुशी है तभी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बर्फ के गोलों से खेल सकते हैं. अब राहुल गांधी कहते हैं कि मैं यहां बसना चाहता हूं 70 सालों तक आपकी सरकार ने जो पीड़ा दी थी जिसके चलते यहां अलगाववाद बढ़ा."
60 साल देश पर कांग्रेस के राज करने के बाद भी राहुल गांधी-प्रियंका गांधी कश्मीर के बर्फ के गोले खेलने नहीं आए।
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 5, 2024
मोदी जी ने कश्मीर से 370 ख़त्म किया, तो आज गांधी परिवार वादियों में छुट्टियाँ मना पा रहा है…और अब कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस 370 फिर लागू करके जम्मू-कश्मीर को फिर से… pic.twitter.com/yTuHOqpycM
अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर तंज
उन्होंने आगे कहा, ''60 साल देश पर कांग्रेस के राज करने के बाद भी राहुल गांधी-प्रियंका गांधी कश्मीर के बर्फ के गोले खेलने नहीं आए. मोदी जी ने कश्मीर से 370 ख़त्म किया, तो आज गांधी परिवार वादियों में छुट्टियाँ मना पा रहा है और अब कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस 370 फिर लागू करके जम्मू-कश्मीर को फिर से अराजकता-आतंकवाद-अलगाववाद की आग में झोंकना चाहते हैं.''
राहुल गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (4 सितंबर) को कहा था कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करना देश के सभी नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी है. इस दौरान उन्होंने ये भी भरोसा दिलाया कि अगर मोदी सरकार विधानसभा चुनाव के बाद इसे बहाल करने में विफल रहती है तो केंद्र में सत्तारूढ़ होने पर ‘इंडिया’ गठबंधन सरकार का यह पहला निर्णय होगा.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के डूरू विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करना न केवल कांग्रेस पार्टी या INDIA गठबंधन की जिम्मेदारी है, बल्कि देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी है.''
राहुल गांधी ने ये भी कहा कि उनकी पार्टी चाहती थी कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा विधानसभा चुनाव से पहले बहाल हो जाए, लेकिन बीजेपी चुनाव के बाद ऐसा करना चाहती थी. एक बात तो तय है कि जम्मू-कश्मीर को उसका राज्य का दर्जा वापस मिलेगा, मैं इसकी गारंटी देता हूं.
बता दें कि जम्मू कश्मीर में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन फेज में चुनाव होंगे. चुनाव का पहला चरण 18 सितंबर, दूसरा चरण 25 सितंबर और तीसरे और आखिरी चरण का चुनाव 1 अक्टूबर को होगा. वहीं, वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.
ये भी पढ़ें:
गांदरबल सीट से उमर अब्दुल्ला ने भरा नामांकन, सिर से टोपी उतारकर मांगे वोट