BJP Constituted Election Committee For JK: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं. चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले बीजेपी काफी सक्रिय दिख रही है. बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए जम्मू-कश्मीर यूटी के लिए एक चुनाव समिति का गठन किया है.
इस चुनाव समिति में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना समेत कई नाम शामिल हैं. इसमें बीजेपी सांसद डॉ. जितेंद्र सिंह के अलावा प्रदेश के दो पूर्व डिप्टी सीएम का नाम भी शामिल है.
जम्मू कश्मीर बीजेपी की चुनाव समिति में कौन-कौन?
बीजेपी की ओर से जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के लिए गठित चुनाव कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना, सांसद जितेंद्र सिंह के अलावा जुगल किशोर शर्मा, राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना, संगठन के महासचिव अशोक कौल, पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. निर्मल सिंह, पूर्व डिप्टी सीएम कवीन्द्र गुप्ता का नाम भी शामिल हैं.
इसके अलावा इस चुनाव समिति में पार्टी के महासचिव सुनील शर्मा, महासचिव एडवोकेट विबोध गुप्ता, महासचिव डॉ. देविंदर कुमार मन्याल, डॉ. दरक्षण अंद्राबी, पूर्व विधायक देविंदर सिंह राणा, पूर्व एमएलसी अजय भारती, महिला मोर्चा की अध्यक्ष संजीता डोगरा का नाम भी शामिल हैं.
बीजेपी की चुनाव कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य
इस चुनाव कमेटी में जी. किशन रेड्डी, केंद्रीय मंत्री, तरुण चुघ, राष्ट्रीय महासचिव और प्रभारी जम्मू-कश्मीर, आशीष सूद, सह-प्रभारी जम्मू-कश्मीर और डॉ. नरिंदर सिंह, राष्ट्रीय सचिव विशेष आमंत्रित सदस्य हैं.
जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए आज तारीखों का ऐलान हो गया है. जम्मू और कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरण में वोट डाले जाएंगे. 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी. नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित होंगे. यहां आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार यहां विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. पिछली बार यहां 2014 में विधानसभा के चुनाव हुए थे.
ये भी पढ़ें:
जम्मू कश्मीर चुनाव के ऐलान से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इतने अधिकारियों का तबादला, NC का विरोध