Kavinder Gupta Reaction: केंद्र सरकार ने 25 जून को संविधान की हत्या दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. इसको लेकर बीजेपी के दिग्गज नेता एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता (Kavinder Gupta) ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि 25 जून 1975 का मैं खुद भुक्तभोगी हूं. 


पूर्व डिप्टी सीएम कविंदर गुप्ता ने कहा, 'मैं 13 साल की आयु का था, लोकतंत्र के खिलाफ जो मुहिम कांग्रेस वालोंने चलाई थी, का विरोध करने के लिए मुझे भी 13 महीने पटियाला और गुरदासपुर की जेल में रहना पड़ा था.


'ब्लैड डे के रूप में मनाया जाए 25 जून'


उन्होंने कहा कि आपातकाल के पीछे की लंबी कहानी है. हाई कोर्ट से इंदिरा गांधी का इलेक्शन निरस्त किया गया और उनको इस्तीफा देने के लिए कहा गया. जिस प्रकार से गुंडागर्दी का राज था, आज भी वह दौर याद कर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. आज जो विपक्ष में नेता हैं, जिसमें लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार और समाजवादी पार्टी के लोग शामिल हैं. ये सभी उस समय जेल में थे. इस दिन को काला इतिहास के दिन के रूप में मनाना चाहिए. 


आगे से ऐसा न हो इसलिए इसका घोर विरोध करना चाहिए. उन्होंने अनुच्छेद 370 पर बात करते हुए कहा कि यह एक सौदा था, जो शेख अब्दुल्ला और नेहरू के बीच में हुआ था. यह सौदा जम्मू कश्मीर को कमजोर करने के लिए अलगाववाद और आतंकवाद को बढ़ाने के लिए व अपना परिवार चलाने के लिए यह एक ब्लैकमेलिंग थी. इसको नेहरू जी ने स्वीकार किया था. 


'कांंग्रेस की सोच पाक वाली हो गई है'


जब भारतीय जनता पार्टी जो पहले जनसंघ के रूप में काम कर रही थी, तब भी हमने एक निशान, एक प्रधान और एक विधान का नारा दिया था. जम्मू-कश्मीर कोई अलग देश नहीं था, जहां पर परमिट लेकर आना पड़ता. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने उसके लिए बलिदान दिया. आज भी रामबन और हीरानगर में शहीदी दिवस मनाया जाता है. आज जम्मू-कश्मीर आगे बढ़ रहा है. पाकिस्तान ने भी इस तरक्की को स्वीकारा है. कांग्रेस की मानसिकता अब पाकिस्तान वाली हो गई है. 


Kathua Terrorist Attack: 'कहीं ये स्थिति लड़ाई न ला दे', कठुआ में आतंकी हमले पर बोल फारूक अब्दुल्ला